रोहतक: मकान में लगी भीषण आग, सिलेंडर में ब्लास्ट होने से शख्स झुलसा

रोहतक । हरियाणा के रोहतक जिले के गांधी कैंप कॉलोनी में एक मकान में अचानक से ही भयंकर आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि घर में रखे हुए गैस सिलेंडर में भी ब्लास्ट हो गया. घर में एक शख्स इस आग में झुलस गया जिसके बाद उसने घर की छत से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. व्यक्ति को रोहतक पीजीआई में गंभीर हालत में एडमिट करवाया गया है.

शुक्र है कि इस व्यक्ति के अतिरिक्त घर में कोई और उपस्थित नहीं था. इस भीषण आग में लाखों रुपयों का भारी नुकसान हुआ है. आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. अभी तक आग लगने की वजहों का पता नहीं लग पाया है.

rohtak news today

आग में किराएदार झुलसा, रोहतक पीजीआई में कराया एडमिट

रोहतक के गांधी कैंप में सोमनाथ शर्मा नाम के व्यक्ति का यह मकान है. इस मकान के नीचे दुकान भी बनी हुई है और ऊपर के हिस्से में कुछ लोग किराए पर भी रहते हैं. शाम के समय मकान के ऊपर के हिस्से में अचानक से ही आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि घर में रखे हुए गैस सिलेंडर में भी ब्लास्ट हो गया. इस घटना के दौरान ऊपर किराए पर रहने वाला व्यक्ति राम घर में ही उपस्थित था. गनीमत है कि परिवार के अन्य लोग घर से बाहर थे. घर में केवल राम ही था जो आग में काफी झुलस गया था. फिर उसने घर की छत से छलांग लगाकर अपनी जान को बचाया. अब राम को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है.

घर का ऊपरी हिस्सा जल कर खाक, लाखों का नुकसान

आग लगने की खबर मिलते ही रोहतक फायर ब्रिगेड विभाग की 3 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई. काफी देर मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. अभी तक आग के लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. परंतु इस भीषण आग में घर का ऊपर का हिस्सा पूरी तरह से जलकर राख हो चुका है. इसमें लाखों रुपयों की हानि हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!