भाजपा नेता मनीष ग्रोवर के ऊपर महिलाओं की ओर अश्लील इशारे करने के आरोप, जानिए इस पर ग्रोवर का जवाब

रोहतक । हिसार जीजेयू में शुरू हुए भाजपा नेता के कथित तौर पर महिलाओं पर अश्लील इशारे करने का मामला मंगलवार को रोहतक तक पहुंच गया. महिलाओं संग काफिले में पहुंचे किसानों ने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के आवास का घेराव किया. हालांकि पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के निवास से करीब 200 मीटर दूर ही पुलिस ने किसानों को रोक लिया, इसके बावजूद भी किसान पुलिस से रुक-रुककर टकराते रहे.

faridabad kisan

100 कदम तक खिसकते हुए शाम 5 बजे तक निवास की ओर से जाने वाले मुख्य मार्ग तक जा पहुंचे हैं. किसानों की मांग है कि जब तक भाजपा उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर उनके बीच में आकर माफी नहीं मांगते हैं, तब तक वे वापस नहीं लौटेंगे. इस बात को लेकर अब किसानों ने जिला अदालत के नजदीक मुख्य मार्ग पर धरना देना शुरू कर दिया है. पूर्व मंत्री के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. तीन डीएसपी, एक एएसपी, पांच इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी समेत अन्य थाना प्रभारी करीब 1200 जवानों के दल बल के साथ सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं.

किसान और जवानों के बीच टकराव

मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे किसानों का काफिला हिसार से रोहतक पहुंच गया. यहां पर स्थानीय धरना चल रहे किसानों ने इनका समर्थन किया, और रोहतक के सुभाष चौक पर लगी बैरिकेडिंग तक जाकर नारेबाजी शुरू कर दी. किसानों और पुलिस के बीच बैरिकेडिंग हटाने को लेकर कहासुनी भी हुई. महिलाओं ने गुस्से में अपने हाथों से चूड़ियां निकालकर पुलिसकर्मियों की ओर फेंक दी. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति का बचाव पुलिस को नहीं करना चाहिए, जो मां बेटियों की भी शर्म नहीं करता हो.

क्या बोले भाजपा नेता मनीष ग्रोवर?

रोहतक में किसानों के प्रदर्शन पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने बयान जारी कर खेद प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूँ. राष्ट्र से प्रेम, जनता की सेवा और समाज के आशीर्वाद से लोगों की सेवा करने वाला हूँ. मेरे घर में भी बहन, बेटियां और मां है. यूनिवर्सिटी के गेट से बाहर निकलते हुए हमारे वाहनों की वीडियो भी जारी हुई है, जिसे कोई भी देख सकता है. अगर फिर भी किसी को लगता है कि ऐसी कोई हरकत मेरे से हुई है, तो मैं इसके लिए खेद प्रकट करता हूँ.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!