रोहतक शहर की सड़कों पर उतरेगी AC इलेक्ट्रिक बसें, इस तारीख से होगी शुरुआत

रोहतक | हरियाणा के रोहतक जिले के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. पिछले 1 सप्ताह से अधिक समय से बंद पड़ी मथुरा- वृंदावन बस सेवा की फिर से शुरूआत हो गई है. यह बस प्रतिदिन सुबह 10 बजे रवाना होगी. किसान आंदोलन के चलते चंडीगढ़ जाने वाली बसों को रूट डायवर्ट कर संचालन शुरू कर दिया गया है.

Haryana Roadways AC Bus

शहर की सड़कों पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें

करीब 1 साल पहले शहर की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना को बहुत जल्द पंख लगने जा रहे हैं. इसके लिए रोड़वेज प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है और अब केवल कंपनी को चार्जिंग स्टेशन लगाना बाकी है. बता दें कि प्रदेश सरकार ने एक साल पहले शहर में 50 एसी इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना बनाई थी. रोडवेज अधिकारी ने बताया कि 15 मार्च से शहर की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें चलती हुई दिखाई देगी.

सभी तैयारियां पूरी

शहर में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को अमलीजामा पहनाने का काम पिछले तीन महीने से चल रहा था. इसमें बिजली कनेक्शन लेने, चिह्नित जमीन पर पेड़ काटने के लिए वन विभाग से परमिशन और एस्टीमेट बनाने जैसे कार्य प्रमुख थे. बिजली विभाग ने 5000 kV का कनेक्शन जारी कर दिया है. इसके लिए सेक्टर- 5 स्थित पॉवर हाउस तक अलग लाइन बनाने का एस्टीमेट बनाया गया है. इसके तहत, सेक्टर- 5 से डिपो तक 3 किलोमीटर की दूरी में अलग लाइन बनेगी क्योंकि अलग लाइन से ही चार्जिंग स्टेशन को बेहतर ढंग से ऑपरेट किया जा सकता है.

रोडवेज विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हमारी ओर से सभी प्रकिया पूरी कर ली गई है और इसकी जानकारी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने वाली कंपनी को दे दी गई है. कंपनी को चार्जिंग स्टेशन का सेटअप लगाना है. उपकरण पहले से ही बने हुए हैं. उन्हें केवल अपनी जगह करनी होगी. कंपनी द्वारा 15 मार्च तक चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर बसें संचालित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!