रोहतक से अयोध्या जाएगा लंगर, गोकर्ण तीर्थ को मिली आवास और भोजन की जिम्मेदारी

रोहतक | हरियाणा के जिला रोहतक का गोकर्ण तीर्थ स्थल लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है. देश के अलग- अलग हिस्सों से लोग अपने जीवन में सफलता की चाहत लेकर यहां आते हैं. इसी महीने 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस ऐतिहासिक मौके से जुड़े कार्यक्रम 15 जनवरी 2024 से अयोध्या में शुरू होंगे और 22 जनवरी तक चलेंगे.

Ram Mandir Ayodhya

गोकर्ण पीठ ने कही ये बातें

इस दौरान देश- दुनिया के कोने- कोने से साधु- संत वहां पहुंचेंगे. उनके आवास और भोजन की जिम्मेदारी हरियाणा के स्वामी कपिल पुरी महाराज को दी गई है. गोकर्ण पीठ का संबंध श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े से हैं, जिसका मुख्यालय यूपी के वाराणसी में है. गोकर्ण पीठ के इष्टदेव श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी महाराज हैं. जूना अखाड़े की ओर से रामलला के अभिषेक कार्यक्रम में आने वाले साधु- संतों के ठहरने और भंडारे की विशेष व्यवस्था की गई है. इससे जुड़ी व्यवस्थाओं को देखने के लिए जो टीम बनाई गई है उसका अध्यक्ष कपिल पुरी महाराज को बनाया गया है.

यह भी पढ़े -  डेरा मुखी राम रहीम की बढ़ी परेशानियां, रणजीत सिंह हत्याकांड में बरी करने के आदेशों की अब सुप्रीम कोर्ट करेगा जांच

कपिल पुरी महाराज ने बताया कि उन्हें भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम का निमंत्रण मिला है. 17 जनवरी से वहां उनका भंडारा शुरू होगा, जो नियमित रूप से 10 दिनों तक चलेगा. इस दौरान सारा प्रसाद देसी घी में बनाया जाएगा. इससे संबंधित सभी व्यवस्थाओं का ध्यान वह स्वयं रखेंगे.

500 साधु- संतों के रहने और भोजन की होगी व्यवस्था

कपिल पुरी महाराज ने बताया कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर से करीब 500 मीटर यानी आधा किलोमीटर दूर जूना अखाड़े का करीब 350 गज का प्लॉट है. इस स्थान पर करीब 500 साधु- संतों के रहने और भोजन भंडार की व्यवस्था होगी. इससे जुड़ी तैयारियां जोर- शोर से चल रही हैं.

यह भी पढ़े -  डेरा मुखी राम रहीम की बढ़ी परेशानियां, रणजीत सिंह हत्याकांड में बरी करने के आदेशों की अब सुप्रीम कोर्ट करेगा जांच

10 जनवरी को ही रोहतक से लंगर सामग्री और आवास संबंधी सामान अयोध्या के लिए भेज दिया जाएगा. इसमें बिस्तर, चादरें, गद्दे, कंबल और अन्य सामान शामिल होंगे. यह सामान 11 जनवरी को वहां पहुंचेगा. उसके बाद, उनकी टीम वहां तैयारियां पूरी करेगी. वह खुद 16 जनवरी को अयोध्या के लिए रवाना होंगे. 17 जनवरी से लंगर शुरू होगा जो 10 दिनों तक चलेगी. लंगर में रोजाना चावल- दाल, रोटी- सब्जी, आलू- पूड़ी और रायता के साथ ही देसी घी में मिठाई बनाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!