हरियाणा में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में मचेगा कहर; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

चंडीगढ़ | पिछले 14 दिनों से प्रदेश में कोल्ड डे चल रहा है. वातावरण में कोहरे की घनी परत के कारण सूरज की रोशनी भी सतह तक नहीं पहुंच पा रही है. अच्छी बात यह है कि दक्षिणी जिलों में 1- 2 दिनों तक कोहरे की परत हटने के बाद लोगों को सूरज के दर्शन हुए. राज्य का अधिकतम तापमान 9 से 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ऐसी पंचायतों और पुलिसकर्मियों को किया जाएगा पुरस्कृत, सरकार का बड़ा ऐलान

COLD SARDI

आज रात से बदलेगा मौसम

दूसरी तरफ हरियाणा में आज रात से मौसम बदल जाएगा. यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, इसका ज्यादा असर राज्य के दक्षिणी और उत्तरी जिलों में ही देखने को मिलेगा. इन जिलों में रात से बारिश की संभावना बनेगी. अन्य जिलों में हल्के बादल छाये रहेंगे. फिलहाल ठंड का कहर जारी है.

कोहरे के कारण फिर से बढेगी ठंड

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 10 जनवरी को इस विक्षोभ के गुजरने के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण फिर से ठंड बढ़ेगी. राज्य के पांच जिलों को चिन्हित किया गया है, जिनमें घने कोहरे और कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल और करनाल शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  IAS अशोक खेमका को रिटायरमेंट से पहले हरियाणा सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, सौंपा ये पदभार

आगे भी मौसम ऐसा ही रहेगा

पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद हवाओं का रुख फिर से उत्तरी हो जाएगा और 11 जनवरी से प्रदेशवासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा. घने कोहरे के साथ ही दिन और रात में ठंड बढ़ेगी. मौसम विज्ञानियों ने आशंका जताई है कि ठंड का दूसरा दौर भी लंबा चलेगा. हालांकि, 1 सप्ताह की ठंड के बाद कोहरे को लेकर स्थिति में सुधार होगा. इसके बाद, धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit