डेरा प्रमुख राम रहीम की अचानक बिगड़ी तबीयत, दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया

नई दिल्ली। साध्वियों से यौन शोषण मामले में रोहतक की सुनारियां जेल में बंद सिरसा डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. बाबा को मंगलवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर रोहतक की सुनारियां जेल से दिल्ली में एम्स हस्पताल लें जाया गया जहां डॉक्टरों की निगरानी में बाबा का उपचार चल रहा है. फिलहाल डेरा प्रमुख के स्वास्थ्य पर डॉक्टरों की विशेष टीम निगरानी रखें हुए हैं.

ram rahim

बता दें कि पिछले महीने मी डेरा प्रमुख को इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में लाया गया था जहां टेस्ट के दौरान शुरुआती जांच में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी . हालांकि बाद में बाबा की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. तबीयत बिगड़ने की वजह से डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम पिछले एक माह के दौरान चार बार सुनारियां जेल से बाहर आ चुके हैं.

2017 से जेल में बंद हैं

डेरा प्रमुख 25 अगस्त 2017 से रोहतक की सुनारियां जेल में बंद हैं. सीबीआई की विशेष अदालत ने 2 साध्वियों से यौन शोषण मामले में 28 अगस्त 2017 को 10-10 वर्ष की सजा सुनाई थी. बाद में पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति हत्याकांड में बाबा को उम्रकैद सुनाई गई. तभी से राम रहीम इस जेल में बंद हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!