MDU की स्नातक पाठ्यक्रमों की ऑनलाइन परीक्षाएं 16 जून से शुरू

रोहतक । कोरोना संक्रमण के कम होते प्रभाव के बीच महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के स्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 16 जून से ऑनलाइन माध्यम से शुरू होगी. पहले ऑनलाइन परीक्षाएं एक मई से आरंभ होनी थी लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी.

MDU

परीक्षा नियंत्रक डॉ बीएस संधु ने जानकारी दी कि 16 जून से बी. फार्मेसी – प्रथम, तीसरे, पांचवें व सातवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बी -फार्मेसी दूसरे, चौथे, छ्ठे व सातवें सेमेस्टर की केवल री-अपीयर ,एम. फार्मेसी की दूसरे सेमेस्टर की री-अपीयर तथा तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर,बीसीए और बीसीए -प्रथम , तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की फुल ,री- अपीयर व इम्प्रूवमेंट तथा छ्ठे सेमेस्टर की री- अपीयर व इम्प्रूवमेंट ,बीए एलएलबी आनर्स पंचवर्षीय की प्रथम, तीसरे , पांचवें, सातवें, नौवें सेमेस्टर की रेगुलर,री-अपीयर, इम्प्रूवमेंट तथा दसवें सेमेस्टर की केवल री-अपीयर व इम्प्रूवमेंट की परीक्षाएं आरंभ होगी.

विवि प्रवक्ता ने बताया कि एलएलबी आनर्स तीन वर्षीय प्रथम, तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की रेगुलर, री-अपीयर, इम्प्रूवमेंट तथा छ्ठे सेमेस्टर की केवल री-अपीयर व इम्प्रूवमेंट ,बीबीए- एलएलबी, बीटेक- प्रथम, तीसरे, पांचवें ,बी.वोक , बीएसडब्लू,बीपीएड,बीए/बीएससी-बीएड,बीटीटीएम,बीए-जेएमसी,बीएचएम, बीएचएमसीटी,बीबीए-सीएएम, सैकेंड बीई यूजी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं शुरू होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!