हरियाणा के इस जिले में तैयार हो रही है हाई सिक्योरिटी जेल, रखें जाएंगे हार्डकोर क्रिमिनल

रोहतक | हरियाणा की गठबंधन सरकार में जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने मंगलवार को रोहतक की सुनारियां जेल का निरीक्षण किया. उनके साथ रोहतक विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में विधायक एवं मंत्री मनीष ग्रोवर भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न बैरकों का मुआवना किया और कैदियों व बंदियों से मुलाकात भी की.

ranjeet chautala

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए रणजीत चौटाला ने बताया कि रोहतक में नई जेल का निर्माण किया जा रहा है जो फुलप्रूफ सिक्योरिटी से लैस होगी. इसका निर्माण मौजूदा सुनारिया जेल के साथ लगती 19 एकड़ भूमि पर किया जा रहा है. इस हाईटेक सिक्योरिटी सिस्टम से लैस जेल में हार्डकोर क्रिमिनल कैदियों को रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि इस जेल में 50 जैमर लगाए जाएंगे. इस जेल की सुरक्षा का जिम्मा केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों को सौंपा जाएगा ताकि सिक्योरिटी को लेकर किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े.

जेल मंत्री ने बताया कि कैदियों व बंदियों को भोजन, रहन- सहन जैसी सुविधाएं बेहतर मिलें. इसके लिए, सरकार लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि जेल में क्रिमिनल और हार्डकोर क्रिमिनल कैदियों की संख्या का आंकड़ा मात्र 1% ही होता है इसलिए बाकी कैदियों के सुधार की योजना पर काम किया जा रहा है और जेलों में लगातार कैदी सुधार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

रणजीत सिंह ने बताया कि कैदी सुधार कार्यक्रम के तहत रोहतक, हिसार और अंबाला जेल में कैदियों की ओर से विभिन्न उत्पादों को तैयार किया जा रहा है. कैदियों की रूचि के हिसाब से उन्हें उस काम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कैदियों द्वारा तैयार किए गए इन उत्पादों के लिए बाजार का मंच बनाया गया है. सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में हमारी सरकार इस दिशा में सफलता से आगे बढ़ रही है. पहले के मुकाबले जेलों में बंद कैदियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!