हरियाणा में आज होगी अनोखी शादी, आश्रम में पली-बढ़ी करिश्मा ने स्वयंवर से चुना अपना जीवनसाथी

रोहतक | हरियाणा के रोहतक जिले में 2 फरवरी को होने वाली एक अनोखी शादी के हर तरफ चर्चे बने हुए हैं. इस दिन आश्रम में पली-बढ़ी करिश्मा और रैनकपुरा के निक्कू गुलिया सात फेरे लेकर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करेंगे और इन पलों के एक तरफ गवाह बनेंगे निक्कु का परिवार, तो वहीं दूसरी ओर होगा जिला प्रशासन. करिश्मा ने स्वयंवर से अपना वर चुना है और इसके लिए बाकायदा अखबार में शादी का विज्ञापन दिया गया था.

Shadi marriage vivah

इस शादी के लिए 10 युवकों का इंटरव्यू लिया गया और आखिर में करिश्मा ने रैनकपुरा के निक्कू को अपने होने वाले पति के रूप में चुना. करिश्मा के माता- पिता की ओर से जिला प्रशासन कन्यादान और बारातियों की आवभगत करने के साथ शादी की अन्य रस्में निभाएगा. वहीं, इस अनोखी शादी को लेकर बाल भवन परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है और अन्य तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है.

करिश्मा को मिल जाएगा परिवार

19 वर्षीय करिश्मा ने बताया कि पहले वह बाल कल्याण परिषद, बहादुरगढ़ में रही. बचपन से न कोई मिलने आया और न ही पुछने. मेरे परिवार को एक नया आधार कार्ड मिला, जिसपर रोहतक का एड्रेस था. अब पिछले 4 साल से बाल कल्याण भवन, रोहतक में ही रह रही हूं. यहीं आकर कक्षा 12वीं उत्तीर्ण की. प्रशासन के रूप में उसे परिवार मिला है और यही परिवार मेरा जीवन साथी तय कर पारंपरिक रीति-रिवाज से विवाह करा रहा है. विवाह के बाद नया परिवार मिलेगा जो मेरे लिए जिंदगी में सबसे बड़ी खुशी होगी.

कमेटी ने साक्षात्कार के बाद तय किया रिश्ता

महिला आश्रम की प्रभारी सुषमा ने बताया कि डीसी अजय कुमार के आदेश पर करिश्मा की शादी के लिए अखबार में विज्ञापन दिया गया था. इसके लिए 10 आवेदन प्राप्त हुए थे और इन युवाओं के साक्षात्कार के लिए सीटीएम मुकुंद तंवर की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई. आखिर में इनमें से 2 चयनित युवाओं को करिश्मा के सामने बैठाकर साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी की गई. इनमें से उन्होंने निक्कू को अपना जीवनसाथी चुना और शादी तय हो गई.

टेलीकॉम कंपनी में सुपरवाइजर हैं निक्कू

रैनकपुरा कॉलोनी निवासी निक्कू गुलिया 2 फरवरी को बारात लेकर आएंगे. वह टेलीकॉम कंपनी में सुपरवाइजर हैं और पिता ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं. वहीं, जिला प्रशासन भी शादी को लेकर सभी तरह की रस्में कर रहा है. लड़की को जरूरत का सारा सामान दिया गया है. सेशन जज से लेकर जिला परिषद चेयरमैन और अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों को कार्ड भेजकर शादी का न्योता भी दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!