हरियाणा में आज से शुरू होगा सूरजकुंड मेला, यहां देखें टाइम और टिकट कीमत सहित पूरी जानकारी

फरीदाबाद | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद क्षेत्र में 2 से 18 फरवरी तक “सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला” आयोजित होने जा रहा है. इस मेले में पहुंचने वाले देश- विदेश के पर्यटकों को गुजरात की सांस्कृतिक समृद्धि और प्रगति का अहसास कराया जाएगा. 2 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मेले का उद्घाटन करेंगी तो वहीं, 3 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड मेले में विशेष रूप से शिरकत करेंगे.

Surajkund Mela

सूरजकुंड का कोना-कोना हो रहा रंग-बिरंगा

सूरजकुंड मेले में थीम स्टेट गुजरात की सांस्कृतिक विरासत और शिल्पकला को दर्शाने के लिए 5 जगह गुजरात गेट बनाए जा रहे हैं, जो मेला परिसर में गेट नंबर एक, दो, पांच, फूड कोर्ट जोन तथा गुजरात जोन में लगाए जाएंगे. वहीं, VIP गेट के पास ही स्थापित किए गए गुजरात जोन में गुजरात के 50 से अधिक शिल्पियों को स्टाल उपलब्ध कराए जाएंगे.

इस बार के सूरजकुंड मेले में पार्टनर कंट्री तंजानिया तथा पूर्वोत्तर राज्यों में शामिल असम, अरुणाचल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम को कल्चरल थीम स्टेट के रूप में जोड़ा गया है.

सोमनाथ मंदिर के होंगे दर्शन

सूरजकुंड मेला परिसर में पर्यटकों को सोमनाथ मंदिर के दर्शन करने का अवसर मिलेगा. जटिल नक्काशीदार शहद के रंग का यह मंदिर आपको गुजरात के “अपना घर” के सामने दिखाई देगा. मेला परिसर में कारीगर इस मंदिर को तैयार करने में जुटे हुए हैं.

इस बार सेल्फी प्वाइंट भी

हरियाणा पर्यटन निगम की ओर से देश-विदेश के पर्यटकों के लिए सूरजकुंड मेला परिसर में खूबसूरत सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. उत्तराखंड गेट के पास इस सेल्फी प्वाइंट को आकर्षक रूप दिया गया है. इसके अलावा, छोटी चौपाल को भी खूबसूरत रूप दिया जा रहा है.

ये रहेगी टाइमिंग

सूरजकुंड मेला प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा. यहां मुख्य चौपाल और छोटी चौपाल पर दिनभर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें देश-विदेश के कलाकारों के अलावा स्कूली बच्चों की भी प्रस्तुति रहेगी. बच्चों के लिए रोजाना विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी.

मेला परिसर में फैलने लगी गुजरात की खुसबू

सूरजकुंड मेला परिसर में पर्यटकों को गुजरात की खुशबू का अहसास होगा. गुजरात अपनी कला व शिल्प की वस्तुओं के लिए देश- दुनिया में प्रसिद्ध है. इनमें जामनगर की बांधनी , रेशमी वस्त्र पटोला, खिलौने, अहमदाबाद व सूरत के लघु मंदिरों का शिल्प तथा पौराणिक मूर्तियां शामिल है. गुजरात जोन में कारीगर इन दिनों सिलाई मशीन पर अलग- अलग पर्दे और सजावटी सामान तैयार कर रहे हैं, जो मेला परिसर में लगाएं जाएंगे.

टाइमिंग और टिकट प्राइज

सोमवार से शुक्रवार के दिन पर्यटकों को टिकट के लिए 120 रूपए खर्च करने होंगे जबकि वीकेंड यानि शनिवार और रविवार को टिकट की कीमत 180 रुपये रहेगी.

हर शाम कव्वाली और पंजाबी गीतों से जमेगा रंग

2 फरवरी को सूरजकुंड मेले के शुभारंभ अवसर पर विभिन्न प्रदेशों के कलाकार रंग जमाएंगे. वहीं, दूसरे दिन 3 फरवरी को “मैथिली ठाकुर” भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगी. 4 फरवरी को अलग- अलग देशों के कलाकार इंटरनेशनल म्यूजिक फ्यूजन प्रस्तुत करेंगे.

5 फरवरी को हरियाणवी शाम, 6 फरवरी को पूर्वोत्तर राज्य का बेंड, 7 फरवरी को गुजराती कलाकार अनिरुद्ध अहीर, 8 फरवरी को हरियाणवी शाम, 9 फरवरी को थीम स्टेट गुजरात का फैशन शो और 10 फरवरी को शिलांग की म्यूजिकल प्रस्तुति से पर्यटक रूबरू होंगे.

दलेर मेहंदी जमाएंगे महफ़िल

सूरजकुंड मेला परिसर में 11 फरवरी को गायक पापोन तथा 12 फरवरी को उस्ताद अहमद हसन व मोहम्मद हसन सूफियाना गीतों व कव्वाली की प्रस्तुति और 13 फरवरी को पंजाबी गायक दलेर मेहंदी अपनी परफॉर्मेंस से समां बांधेंगे. वहीं, 14 फरवरी को परिक्रमा बैंड, 15 फरवरी को गुजराती गायक गीता, 16 फरवरी को पूर्वोत्तर राज्यों के फैशन शो और 17 फरवरी को गायक कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति से महफ़िल में रंग भरेंगे. 18 फरवरी को सूरजकुंड मेला का समापन समारोह होगा और इस दिन अलग-अलग देशों व राज्यों के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से पर्यटकों को रोमांचित करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!