MDU डिस्टेंस प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 26 फरवरी से, जाने विस्तार से

रोहतक । जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस वर्ष से महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) की दूरस्थ शिक्षा मे सेमेस्टर सिस्टम लागू कर दिया गया है. लेकिन इस सेमेस्टर सिस्टम के बारे में कोई विशेष गाइडलाइंस जारी नहीं की गई थी. अब महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी दूरस्थ शिक्षा की ओर से प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के संबंध में बड़ी अपडेट निकल कर सामने आ रही है.

MDU

इस तारीख से होंगी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं

यूनिवर्सिटी की ओर से जानकारी दी गई है कि दूरस्थ शिक्षा के प्रथम समेस्टर की परीक्षाएं 26 फरवरी 2021 से आरंभ हो सकती है. हालांकि, इस तारीख को ही प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी इस बात की आधिकारिक पुष्टि की गई है. यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि 26 फरवरी 2021 से पहले परीक्षाएं आयोजित कराने की कोई संभावना नहीं है, परंतु 26 फरवरी 2021 से या इसके बाद से प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित कराई जा सकती हैं. प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए पूरी डेट शीट आने वाले समय में जारी की जाएगी.

बता दे कि MDU यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किये गए नए नोटिस के अनुसार फ़रवरी माह में लगभग सभी कोर्सेज की रीअपीयर परीक्षा के साथ डिस्टेंस के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओ का भी आयोजन करवाया जाएगा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!