HBSE की विशेष परीक्षा में बने 3 यूएमसी: परीक्षार्थी के अंडरगारमेंट से निकली किताब, दाे ने बदली आंसर शीट

रोहतक । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा मंगलवार को दसवीं और बारहवीं की एक  दिन की विशेष अवसर की परीक्षा का आयोजन करवाया गया. स्पेशल चेयरमैन फ्लाइंग की टीम के साथ प्रिंसिपल वेद प्रकाश ने चार केंद्रों का निरीक्षण किया. वही एक विद्यार्थी के पास 506 पेज की किताब मिली.

STUDENT

बोर्ड द्वारा अनेक प्रयास  करने के बाद भी,नहीं रुक रहे नकल के मामले

यह मामला गांधीनगर के पास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का है. टीम के सदस्यों को जब उस पर संदेह हुआ तो उन्होंने परीक्षार्थी की तलाशी ली. परीक्षार्थी ने अंडर गारमेंट में पुस्तक छुपा रखी थी. फ्लाइंग टीम द्वारा तुरंत उसका यूएमसी बनाया गया. वही जाट सीनियर सेकंडरी विद्यालय में निरीक्षण के दौरान दो परीक्षार्थी आपस में सीट बदलते हुए व हस्तलिखित नकल की पर्चीयों के साथ पकड़े गए. फ्लाइंग वारा दोनों परीक्षार्थियों का यूएमसी बनाया गया. फ्लाइंग टीम ने दो सैंटरो के निरीक्षण के दौरान 3 परीक्षार्थियों का यूएमसी केस बनाया.

जो विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाए थे उनके लिए यह बेहतरीन मौका

बोर्ड द्वारा अनेक प्रयास करने के बाद भी नकल के मामले रुक ही नहींं रहे. फ्लाइंग टीम ने 3 परीक्षार्थियों का यूएमसी बनाया. प्रिंसिपल वेद प्रकाश ने कहा कि यह परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद रहेगी, जो कोरोना की वजह से परीक्षा नहीं दे पाए थे. बोर्ड द्वारा ऐसे परीक्षार्थियों को एक विशेष अवसर दिया गया, जिससे कि वे परीक्षा दे सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!