ऑनलाइन परीक्षा के आयोजन पर MDU ने लगाई मुहर, अगले सप्ताह जारी होगी गाइडलाइंस

रोहतक  | महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) रोहतक की तरफ से आंदोलन कर रहे छात्रों को बड़ी राहत दी गयी है. अब विश्विद्यालय ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करवाने पर सहमत हो गया है.

MDU

क्या हैं शर्तें ?

MDU विश्वविद्यालय ने ऑनलाईन परीक्षा के लिए कुछ शर्तें भी तय की है जिनके पूरी होने पर ही छात्र ऑनलाइन परीक्षा दे सकते है.
क) छात्र विदेशी हो.
ख) छात्र दूसरे प्रदेश का हो.
ग) छात्र कोविड कंटेन्मेंट जोन में रहता हो.
घ) छात्र स्वंय कोविड से पीड़ित हो.
ङ) छात्र का परिवार कोविड ग्रसित हो.

उपरोक्त शर्तें पूरी होने पर ही ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होगी. विदित है कि कोविड काल में विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन परीक्षा लेने पर भी छात्रों ने विरोध किया था, अब ऑनलाइन परीक्षा न लेने पर विरोध कर रहे है.

MDU के वीसी राजबीर ने सभी विभागाध्यक्ष , प्राचार्यों के साथ रायशुमारी करके यह फैसला लिया है. अब वास्तव में जरूरी छात्र ऑनलाइन परीक्षा दे सकेंगे बाकी को ऑफलाइन एग्जाम देने होंगे. ऑनलाइन परीक्षा में भी कड़ी नजर रखी जायेगी.

MDU डिस्टेन्स कोर्सेज के असाइनमेंट अभी डाउनलोड करे .

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!