MDU ने घोषित किया कई परीक्षाओं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

रोहतक | महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) ने कई परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. यें परीक्षाएं गत सितंबर माह में आयोजित की गई थी. निचे दी गयी लिस्ट में आप कोर्स का नाम देख सकते है.

MDU

इनमें एमएससी-गणित सीबीसीएस के दूसरे सेमेस्टर, एमएससी-गणित विद कंप्यूटर साइंस सीबीसीएस के दूसरे सेमेस्टर, एमएससी- एग्रीकल्चर बायोटैक्नोलोजी बायोटैक्नोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री, बायोइंफोर्मेटिक्स, इनवायरमेंटल बायोटैक्नोलोजी, फूड टैक्नोलोजी, इनवायरमेंटल साइंसेज, फोरेंसिक साइंस, जेनेटिक्स, मेडिकल बायोटैक्नोलोजी, माइक्रोबिअल बायोटैक्नोलोजी, माइक्रोबायोलोजी, फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बॉटनी, जूलोजी, कंप्यूटर साइंस तथा ट्रैफिक मैनजमेंट के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स अपना परीक्षा परिणाम यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते है.

वहीं इसके साथ ही एमडीयू की ओर से शैक्षणिक विभागों तथा एमडीयू सीपीएएस , गुरुग्राम में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए 25 नवंबर से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि कोविड-19 गाइडलाइंस के तहत विवि परिसर में मास्क पहनना अनिवार्य होगा और साथ ही फिजिकल डिस्टेंनस का सख्ती से पालन किया जाए.

Check Result- Click Here

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!