MDU: बच्चो को किया बिना पेपर पास, केवल इन कोर्सेज की होगी परीक्षा

रोहतक । महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) की ओर से परीक्षाओं के आयोजन से संबंधित एक बड़ी अपडेट आई है. महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी केवल डिस्टेंस मोड के प्रथम वर्ष के बच्चो की परीक्षा लेगी. इसके साथ दूसरे वर्ष में पढ़ने वाले बच्चो को प्रथम वर्ष के आधार पर पास किया जायेगा.

इसके साथ ही महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी ने रेगुलर इंटरमीडिएट में पढ़ रहे बच्चो को बिना परीक्षा पास करने की घोषणा की है.

MDU

इन कोर्सस की होगी ऑफलाइन परीक्षाएं

जारी किए गए नोटिस के अनुसार फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया और बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा विनियमित बी फार्मेसी व एम फार्मेसी और एलएलबी की इंटरमीडिएट परीक्षाएं, उनके दिशा निर्देशों के अनुसार ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी.

MHA/राज्य द्वारा समय-समय पर जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार को कोविड-19 के निवारक सुरक्षा उपाए के बाद और डिस्टेंस मोड के माध्यम से चल रहे सभी UG और PG कार्यक्रमों की प्रथम वर्ष की परीक्षा और फर्स्ट और सेकंड ईयर की अतिरिक्त परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.

हल करने होंगे कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के प्रश्न

सभी परीक्षाओं का समय एक घंटा 45 मिनट का होगा. इन परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को कोई भी तीन प्रश्न हल करने होंगे जोकि बराबर अंकों के होंगे. जिन प्रश्न पत्रों में प्रश्न बराबर अंको में नहीं है, जैसे हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, बी फार्मेसी आदि तो परीक्षार्थी को अपनी इच्छा से पूरे प्रश्न पत्र में से कम से कम 60% अंकों के प्रश्न हल करने होंगे. उदाहरण के लिए यदि कोई प्रश्न पत्र 90 अंकों का है तो विद्यार्थी को 54 अंकों के प्रश्न हल करने होंगे और यदि प्रश्न पत्र 80 अंकों का है तो विधार्थी को 48 अंकों तक के प्रश्न हल करने होंगे.

यह विद्यार्थी दे सकते हैं ऑनलाइन परीक्षाएं

जो विद्यार्थी विदेशी है या फिर जो देश से बाहर है, आर्मी पर्सनल, कन्टेनमेंट जोन में है, कोरोना संक्रमित जॉन में है, वह अपनी परीक्षा ऑनलाइन मोड में दे सकता है. इसके लिए उसे अपने स्तर पर अपने हेड/डायरेक्टर/ प्रिंसिपल ऑफ डिपार्टमेंट, इंस्टिट्यूट और कॉलेज से अनुमति लेनी होगी. ऑनलाइन मोड में परीक्षा देने के लिए विद्यार्थी को इसका उचित कारण पेश करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!