राम रहीम ने अब मांगी इमरजेंसी पैरोल, 21 दिन के लिए जेल से आना चाहता है बाहर

रोहतक । हरियाणा के रोहतक जिले की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने एक बार फिर जेल से बाहर आने के लिए पैरोल मांगी है. इस बार उन्होंने अपनी बीमार मां से मिलने के लिए इमरजेंसी पैरोल की मांग की है. उन्होंने जेल अधिकारियों के सामने अपनी मां की बीमारी से संबंधित कुछ दस्तावेज जमा करवाए हैं.

Ram Rahim

राम रहीम ने की इमरजेंसी पेट्रोल की मांग 

वही जेल अधिकारियों ने कहा है कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख ने अपनी बीमार मां नसीब कौर से मिलने के लिए 21 दिन की पैरोल की मांग की है. उनके द्वारा पहले भी कई ऐसे प्रयास किए जा चुके हैं. लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से जेल से बाहर जाने की उन्हें अनुमति नहीं दी जाती. सुनारिया जेल में सजायाफ्ता राम रहीम ने सोमवार को जेल प्रशासन के सामने पैरोल की अर्जी लगाई है. वही जेल प्रशासन ने पैरोल की प्रक्रिया के तहत पुलिस से एनओसी मांगी है, ताकि उसे पैरोल देने में कोई समस्या न हो. बता दे कि गुरमीत को पैरोल लेने के लिए सिरसा और रोहतक पुलिस अधीक्षक जिला प्रशासन एनओसी देंगे.

अगर पुलिस द्वारा उसके जेल से बाहर जाने मे किसी प्रकार की कानूनी व्यवस्था को खतरा नहीं हुआ, तो उसकी पैरोल मंजूर हो जाएगी. राम रहीम इससे पहले परिवार में शादी, बीमार मां की देखभाल और खेती करने को लेकर भी पैरोल की मांग कर चुके हैं. पिछले कुछ दिनों से राम रहीम की जेल में तबीयत खराब चल रही है. पीजीआई डॉक्टरों के बोर्ड ने उसके बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए टेस्ट कराने की सलाह दी थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!