भूपेंद्र सिंह हुड्डा: कोरोना मृतकों के परिजनों को मिले 5-5 लाख का मुआवजा, मीडिया कर्मियों का हो 50 लाख का बीमा

चंडीगढ़ । प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित केसों की संख्या व मौतों के आंकड़े पर पूर्व मुख्यमंत्री व नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनोहर लाल सरकार पर जमकर कटाक्ष किया. वहीं भूपेंद्र हुड्डा ने कोरोना महामारी की वजह से जान गंवाने वालों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग भी की है. वहीं पीड़ित परिवारों को पेंशन राशि और फ्रंटलाइन वर्करों को एक करोड़ रुपए की बीमा कवर योजना का लाभ देने की भी मांग की है.

bhupender singh hooda
पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार से कोरोना मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए आर्थिक मदद देने की मांग की है. साथ ही इस महामारी की वजह से जिस घर में कोई कोई कमाने वाला नहीं बचा है,उन परिवारों को 5 हजार रुपए प्रति महीना पेंशन दी जाएं. उन्होंने कहा कि ऐसे परिवारों के बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा का प्रावधान किया जाएं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार के आंकड़ों के मुताबिक और असल में हुई मौतों के आंकड़ों में बड़ा अंतर है. सरकार को कोरोना काल में हुई मौतों के सही आंकड़े जुटाने के लिए हर गली, गांव, और शहर का सर्वे करवाना चाहिए. सरकार के सही आंकड़ों से ही भविष्य में कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम किए जा सकेंगे क्योंकि विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर भी आ सकती है. अगर सरकार सच्चाई से इसी तरह मुंह छिपाने का काम करेंगी तो तीसरी लहर के परिणाम दूसरी लहर से भी खौफनाक हो सकतें हैं. इसलिए सरकार को जमीनी हकीकत का सही आंकलन करके मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर जोर देना चाहिए.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी की इस जंग में अगली कतार में खड़े होकर लड़ रहे कोरोना वारियर्स का उत्साह बढ़ाते हुए उनके लिए प्रोत्साहन राशि का एलान करना चाहिए. इसके अलावा डाक्टरों, मेडिकल स्टाफ व सफाई कर्मचारियों के लिए एक करोड़ रुपए की विशेष बीमा योजना और आंगनबाड़ी, आशा वर्कर, डिपो होल्डर, पुलिस, रोड़वेज, मीडिया कर्मियों आदि के लिए कम से कम 50 लाख रुपए की बीमा कवर योजना का ऐलान किया जाना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!