‘ताऊते’ तूफान को लेकर हरियाणा में अलर्ट, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

पानीपत । हरियाणा के कई क्षेत्रों में मौसम में बदलाव देखने को मिला है. मौसम विशेषज्ञों ने पहले ही अनुमान जताया था कि साइक्लोन ताउते का असर हरियाणा में भी देखने को मिलेगा. पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात ताउते के चलते मौसम विभाग की ओर से पहले ही भविष्यवाणी की गई थी कि प्रदेश में 19 व 20 मई को बूंदाबांदी होगी. ऐसे में आज सुबह से ही तेज हवाएं व बूंदाबांदी हो रही है.

barish 2

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में आज सुबह हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हो गया है. आसमान में बादल छाए रहने व हल्की बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से राहत मिलीं है. ऐसे में कुरुक्षेत्र का तापमान गिरकर 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. हल्की बूंदाबांदी से मौसम में नमी की मात्रा 77 फीसदी तक पहुंच गई.

मौसम विभाग की ओर से भी लोगों को चेतावनी जारी करते हुए सावधान रहने की अपील की गई थी. लोगों ने भी ऐतिहात बरतते हुए अपने गमलों आदि को पहले ही उपर की बिल्डिंग से उतारकर रख दिया था ताकि इनके गिरने से किसी को नुक्सान ना पहुंचे. वहीं किसानों ने भी मौसम के मिजाज को भांपते हुए धान की सीधी बिजाई रोक ली है. कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ संयोजक डॉ भटनागर ने बताया कि तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होती है तो सीधी बिजाई की गई धान की फसल और सब्जी की फसल में नुकसान पहुंच सकता है.

कैथल में भी बूंदाबांदी

कैथल में भी बादलवाही व हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हुआ है. बूंदाबांदी होने से जहां धान की रोपाई के लिए लगाई गई पनीरी को फायदा पहुंचेगा वहीं इस बूंदाबांदी से कपास बिजाई का काम प्रभावित होगा. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आगामी दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. वहीं कृषि विभाग ने भी किसानों को मौसम के मिजाज को देखते हुए फसल की बिजाई रोकने की सलाह दी गई है.

वहीं ताउते साइक्लोन को लेकर हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव कौशल ने राज्य में 19 व 20 मई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सभी उपायुक्तो को स्थिति पर हरसंभव कड़ी नजर रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी विपरीत स्थिति से निपटने हेतु आपदा प्रबंधन पुख्ता इंतजाम अपने पास रखें और इस संबंध में जनता को जरुरी एडवाइजरी जारी करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!