MDU में री-अपीयर परीक्षाएं 24 दिसंबर से होगी शुरू, यहां देखें डेटशीट

रोहतक | महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) से पढ़ाई करने स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है. एमडीयू की एम.फिल प्रथम सेमेस्टर तथा PHD कोर्स वर्क की री- अपीयर परीक्षाएं 24 दिसंबर से शुरू हो रही है. परीक्षा नियंत्रक डॉ बीएस सिन्धु ने बताया कि इन परीक्षाओं की Datesheet आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी.

MDU

वहीं, यूनिवर्सिटी ने विभिन्न UG/ PG पाठ्यक्रमों के इंटर्नल एसेसमेंट अवार्ड्स अपलोड करने के लिए पैनल Live/ Open कर दिया है. डॉ बीएस सिन्धु ने बताया कि विभिन्न यूजी/ पीजी पाठ्यक्रमों के इंटर्नल एसेसमेंट अवार्ड्स अपलोड करने के लिए पैनल 15 दिसंबर 2022 से 3 जनवरी 2022 तक लाइव/ ओपन रहेगा.

एमडीयू से संबंधित चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकॉनोमि चेंज 16-18 जनवरी तक साइको सोशल इकोनोमिक चेंज एजेंसिज एंड पॉथवेज टू आत्मनिर्भर भारत विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित करेगा. इस संगोष्ठी के निदेशक प्रो इंद्रजीत सिंह ने बताया कि ये संगोष्ठी हाईब्रिड (आनलाइन/ आफलाइन) माध्यम से आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि शोध पत्र जमा करवाने की लास्ट डेट 25 दिसंबर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!