दिल्ली व रेवाड़ी के बीच 10 पैसेंजर ट्रेन रद्द, 21 दिसंबर तक चलाई जाएगी 4 स्पेशल डेमू ट्रेनें

रेवाड़ी | उत्तर रेलवे के दिल्ली स्तिथ पटेल नगर रेलवे स्टेशन यार्ड पर रीमॉडलिंग और इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. जिस वजह से कई दिन पहले ही कई ट्रेनें रद्द कर दी गई थी. 21 दिसंबर तक यहां 9 और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. अब यहां 4 डेमू स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है, जिससे दैनिक यात्रियों को थोड़ी राहत मिल सकती है. डेमू स्पेशल ट्रेन दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन तक ही चलेगी. रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, 17 से 21 दिसंबर तक रेवाड़ी दिल्ली के बीच 4 स्पेशल डेमू ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है.

Train

21 दिसंबर तक रद्द की गई 10 पैसेंजर ट्रेनें

बता दें कि आज से 16 कोच की स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा. रेलवे के इस फैसले से काफी यात्रियों को राहत मिलेगी. ट्रेन संख्या 04009 रेवाड़ी से सुबह 7:05 से रवाना होकर सुबह 8:41 पर दिल्ली कैंट पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04010 दिल्ली कैंट से सुबह 9:25 पर रवाना होगी और दोपहर 12:10 तक रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 04016 रेवाड़ी स्टेशन से दोपहर 3 बजे चलकर 4:38 बजे स्टेशन पर पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04015 दिल्ली कैंट से शाम 6:50 रवाना होगी और रात 8:45 पर रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंचेगी.

इस वजह से ट्रेनों को किया गया रद्द

इन सभी डेमू स्पेशल ट्रेनों का संचालन केवल 21 दिसंबर तक ही किया जाएगा. इसके बाद पटेल नगर स्टेशन पर चल रहे इंटरलॉकिंग और रीमॉडलिंग कार्य पूरा होने के बाद रद्द की हुई पैसेंजर ट्रेन और अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों को फिर से बहाल कर दिया जाएगा. दिसंबर के पहले सप्ताह में पटेल नगर रेलवे स्टेशन पर काम शुरू हुआ था, जिसके बाद पहले 10 पैसेंजर ट्रेन 21 दिसंबर के लिए रद्द की गई थी.

उसके बाद शुक्रवार देर शाम 9 और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया. साथ ही, दो एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से चलकर उदयपुर को जाने वाली चेतक एक्सप्रेस व अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!