Sovereign Gold Bond: सरकारी गारंटी पर सस्ते दरों में मिल रहा सोना, ऐसे उठाएं लाभ

नई दिल्ली | सरकार जनता को सस्ती दरों पर सोना खरीदने का मौका दे रही है. सरकार सोमवार से सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) की तीसरी सीरीज खोलने जा रही है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2022-23 की तीसरी सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक खुलेगी. 5 दिनों तक आवेदन के लिए खुले रहने वाले इस इश्यू की कीमत 5,409 रुपये प्रति ग्राम सोने पर तय की गई है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी थी.

Gold Rate in Haryana 7 april 2021

इसकी है सरकारी गारंटी

आपको बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सरकार की ओर से आरबीआई द्वारा जारी किया जाता है इसलिए इसकी सरकारी गारंटी होती है. बयान के मुताबिक, सावरेन गोल्ड बॉन्ड 2022-23 की तीसरी सीरीज 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगी जबकि चौथी सीरीज 6 से 10 मार्च, 2023 तक खुलेगी.

ऑनलाइन खरीदारी पर मिलेगी छूट

ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया गया है. इसके लिए उन्हें डिजिटल माध्यम से भुगतान करना होगा. इसका मतलब है कि ऑनलाइन भुगतान करने वाले निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5,359 रुपये प्रति ग्राम होगा.

ऐसे खरीदें गोल्ड बॉन्ड

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (लघु वित्त बैंकों, भुगतान बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नामित डाकघरों, एनएसई और बीएसई के माध्यम से की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!