रोहतक से दिल्ली संसद भवन तक नंगे पांव पैदल यात्रा करेंगे गौ रक्षा दल, यहाँ जानें क्या है मांग

रोहतक | Bigg Boss फेम और हरियाणा की मशहूर स्टेज डांसर सपना चौधरी एक अलग ही अंदाज में नजर आने वाली है. दरअसल, रोहतक गौ रक्षा दल के जिला अध्यक्ष रमेश उर्फ मेशा सीसर ने महम से दिल्ली संसद भवन तक नंगे पांव पैदल यात्रा करेंगें और उनकी इस मुहिम में सपना चौधरी भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी. गौ रक्षा दल के जिला अध्यक्ष रमेश ने कहा कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करवाने की मांग को लेकर उन्होंने यह फैसला लिया है ताकि केन्द्र सरकार तक अपनी आवाज बुलंद करते हुए पहुंचा जाए.

cow gaay

जिला अध्यक्ष रमेश ने कहा कि महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे से इस पैदल यात्रा की शुरुआत होगी और नई दिल्ली संसद भवन पर इस यात्रा का समापन होगा. इस दौरान आसपास के जिलों के गौ रक्षा दल के सदस्य व अन्य ग्रामीण उनके साथ इस मुहिम में उनका साथ निभाएंगे और पूरी मजबूती के साथ नंगे पांव पैदल यात्रा कर सरकार के समक्ष अपनी मांग को रखेंगे.

उन्होंने कहा कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज गऊ माता दर- दर की ठोकरें खा रही हैं और अनेक परेशानियों से जूझ रही है लेकिन राज्य सरकार के पास इसके लिए कोई ठोस समाधान नहीं है.

सपना चौधरी ने दिया समर्थन

हरियाणा की मशहूर स्टेज डांसर सपना चौधरी ने भी एक वीडियो जारी कर इस यात्रा का समर्थन किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अधिक से अधिक लोगों को इस मुहिम में शामिल होने की अपील की है. सपना चौधरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सपना ने कहा है कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करवाने की मांग का सभी समर्थन करें और हमारे साथ पैदल यात्रा में शामिल होकर इस मांग को पूरा करवाएं.

राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए

गौ रक्षा दल के जिला अध्यक्ष रमेश उर्फ मेशा सीसर ने कहा है कि हिंदुस्तान में गाय को माता का दर्जा दिया गया है इसलिए इसको राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज गाय अनेक समस्याओं से जूझ रही है. भूख से बिलखती गाय कचरा, पॉलिथिन खाने को मजबूर हैं. उनका लक्ष्य है कि गाय माता सुरक्षित रहे और उसे उचित सम्मान मिले इसलिए उन्होंने महम से दिल्ली संसद भवन तक नंगे पांव पैदल यात्रा करने का निर्णय लिया है. इस मुहिम में उनके साथ हजारों लोग शामिल हो रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!