सुशासन दिवस पर हरियाणा सरकार की बड़ी घोषणाएं; पुलिस भर्ती के अलावा इस जिले में बनेगी नई पुलिस कमिश्नरी

पंचकूला | सुशासन दिवस के मौके पर हरियाणा में आज राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर पंचकूला में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश हित में कई बड़ी घोषणाएं की. सीएम ने कहा कि पुलिस विभाग में जल्द ही 2,500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत नए साल यानि जनवरी 2023 से होगी.

Webp.net compress image 11

नई पुलिस कमिश्नरी का ऐलान

कार्यक्रम के संबोधन में सीएम मनोहर लाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अभी तक राज्य में सिर्फ 3 ही पुलिस कमिश्नरी है और सरकार ने निर्णय लिया है कि सोनीपत में भी पुलिस कमिश्नरी बनाई जाएगी. इसके साथ ही, पुलिस का इन्फोर्समेंट विंग भी अलग से बनाया जाएगा. इसके लिए ADGP इन्फोर्समेंट अलग पद बनाया जाएगा.

डिजिटल मिलेगी फर्द

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि अब लोगों को डिजिटल हस्ताक्षर वाली जमीनी फर्द मिलेगी,जिस पर QR Code अंकित होगा और इसे पटवारी से सत्यापित करवाने की आवश्यकता नहीं होगी. सीएम ने बताया कि राजस्व विभाग ने प्रदेश भर की सभी तहसीलों/ उप तहसीलों में वैब- हैलरिस प्रणाली का उपयोग करते हुए भूमि अभिलेख प्रबंधन कार्यों का कंप्यूटरीकरण किया है. अब किसान जमाबंदी की डिजिटल हस्ताक्षर युक्त फर्द jamabandi.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं. जमाबंदी की यह प्रति कानूनी रूप से मान्य होगी.

स्टूडेंट्स को पासपोर्ट सुविधा

 

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के छात्रों के लिए भी हमारी सरकार एक नई योजना लेकर आई है. अब यदि कालेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र मार्कशीट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करता है तो पासपोर्ट उसके साथ ही मिलेगा.

पासपोर्ट का खर्च हरियाणा सरकार वहन करेगी. छात्र पासपोर्ट शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए उच्च शिक्षा पोर्टल passport.highereduhry.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. निशुल्क पासपोर्ट योजना की शुरुआत के बाद अब उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा केंद्रीकृत तरीके से पासपोर्ट शुल्क की प्रतिपूर्ति की जाएगी.

निर्माण कार्य में कमी की कर सकेंगे शिकायत

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश भर में होने वाले विकास और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और इन कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार HSVP का नागरिक सुविधा केंद्र शुरू करने जा रही है. इसके अलावा, ई- टेंडर के लिए भी पोर्टल बनाया जाएगा. यहां जनता विकास एवं निर्माण कार्यों में होने वाली धांधली या कमी की शिकायत कर सकेंगे. सरकार इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इसे ठीक करने का काम करेगी.

HPSC मांग पोर्टल

यह पोर्टल सार्वजनिक विज्ञापन के लिए नई मांग करने की प्रक्रिया में तेजी लाने में मदद करेगा. विभागीय नोडल अधिकारी नई मांग आनलाइन भरेंगे और संबंधित अतिरिक्त मुख्य सचिव login के माध्यम से हरियाणा लोक सेवा आयोग को भेजेंगे. इस पोर्टल के लांच के साथ ही HPSC मांग के विरूद्ध विभाग को प्रश्न पूछ सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!