फेसबुक पर लाइव आकर युवक ने महम की ऐतिहासिक बावड़ी में कूद कर दी जान

रोहतक । हिमांशु उर्फ पिंकू पुत्र इंद्रजीत निवासी सैमाण हाल बॉर्ड 5  महम में ऐतिहासिक बावड़ी में कूदकर जान दे दी. पुलिस ने बावड़ी के कुएं से शव को बाहर निकाला. पुलिस द्वारा मौके से सुसाइड नोट बरामद किया गया.

maham sucide

ये था आत्महत्या का कारण

बता दें कि युवक शनिवार शाम से लापता था. युवक अपने पिता की खाद बीज व पेस्टिसाइड की दुकान में कार्य करता था. उसका एसबीआई बैंक में खाता था, उसने कुछ रुपयों की एफडी भी करवाई हुई थी. कुछ महीने पहले उसके पास किसी का फोन आता था. जो अपने आप को बैंक अधिकारी बताता और कहता था कि उसका एफडी का ड्रा निकला है. उन्होंने कुछ कागज मांगे. युवक ने कागज जमा करवा दिए.

फोन करने वाले ने बताया कि जो बैंक में पॉलिसी कराई है वह ज्यादा करा दी है . जिसकी वजह से पॉलिसी आप नियम के अनुसार भर नहीं सकते . इसको लेकर आपका हमने मेन ब्रांच में केस कर रहा था. बता दे  कि आपके 36 लाख रुपए वापस लौटा दिए जाएंगे. इसके लिए 18 लाख रुपए फोन करने वाले के खातों में जमा करा दिए गए. इसी तरह बार-बार ठगी के लिए लोग उनके पास फोन करते रहे. वह उनके झांसे से निकल नहीं पाया, जिसके कारण लोगों ने उसे ठग लिया. जिसके कारण युवक मानसिक रूप से परेशान हो गया. उसने मोबाइल पर वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!