रोहतक में हरियाणा राज्य परिवहन के शिक्षु पदों पर निकली भर्ती, अभी देखे पूरी जानकारी

रोहतक । नौकरी की तलाश कर करे युवाओ के अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है. हरियाणा राज्य परिवहन रोहतक में आईटीआई पास युवाओ के लिए शिक्षु भर्ती निकली है. हरियाणा राज्य परिवहन रोहतक के दवारा कुल 28 शिक्षु पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. इच्छुक शिक्षु 11 फ़रवरी से 25 फ़रवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. पदों का विवरण निम्नलिखित है.

Job

  • M. M. V- 5 post
  • B. R. F (Electrician)-2post
  • Welder- 2 post
  • Diesel Mechanic-6 post
  • Plumber-3 post
  • Fitter-6post
  • Painter-2 post
  • Stenographer (English)-2 post

जो भी शिक्षु इच्छुक है वह अपने मूल दस्तावेज के साथ महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रोहतक (नया बस अड्डा रोहतक) के कार्यालय में चले जाएं. जहां उनके मूल दस्तावेज चेक होंगे. उम्मीदवार दिनांक 11 फरवरी 2021 से 25 फरवरी 2021 तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं तथा यह आवेदन ऑनलाइन होंगे. 11 फरवरी 2021 से पहले वह 25 फरवरी 2021 की रात्रि 12:00 बजे के बाद किया गया रजिस्ट्रेशन मान्य नहीं होगा.

जिन भी अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा उनका चयन आई.टी.आई. की मार्कशीट की मेरिट के आधार पर किया जाएगा. मेरिट सूची के अनुसार जो भी अभ्यर्थी चुने जाएंगे उन्हें रिक्त पड़े पदों पर यथाशीघ्र शिक्षुता हेतु लगा लिया जाएगा. अभ्यर्थी पर www.apprenticeshipindia.gov.in अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है. यह जानकारी महाप्रबंधक, हरियाणा राज्य परिवहन रोहतक दवारा समाचार पत्रों में में दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!