विधायक बलराज कुंडू के ठिकानों पर छापेमारी में क्या-क्या मिला, इनकम टैक्स विभाग ने दी जानकारी

रोहतक। हरियाणा में महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू की परेशानियां लगातार बढ़ती ही जा रही है. बलराज कुंडू के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की ओर से छापेमारी की गई है.

balraj kundu

रिश्तेदारों के घर भी इनकम टैक्स ने की छापेमारी

बलराज कुल्लू के गुरुग्राम, रोहतक आवास के अतिरिक्त रिश्तेदारों के निवास पर भी एक साथ आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की गई. इसके अलावा बलराज कुंडू के हिसार के रिश्तेदारों के घर दूसरे दिन छापेमारी की गई.

इनकम टैक्स विभाग ने जब्त किया इतना रुपया

आयकर की प्रवक्ता सुरभि अहलूवालिया ने प्रेस नोट जारी किया है और कहा है कि बलराज कुंडू से रिश्ता रखने वाले सभी लोगों के निवास से 14000 अमेरिकी डॉलर और एक करोड़ नकद रुपए बरामद किए गए हैं.उन्होंने प्रेस नोट में यह भी कहा है कि अभी तक केवल 15 लॉकर की जांच हुई है और जांच तो अभी भी जारी है.

सास के घर भी की छापेमारी

बलराज कुंडू और उनकी रियल एस्टेट कंपनी के 20 जगहों पर छापेमारी में 14000 अमेरिकी डॉलर और एक करोड़ नकदी मिला है. गुरुवार को हांसी में सुबह 6:30 बजे इनकम टैक्स की टीम ने बलराज की सास के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान बलराज कुंडू की सास मैना देवी उपस्थित थी.

बलराज कुंडू के इन इन स्थानों पर हुई छापेमारी

इसके अतिरिक्त बलराज कुंडू के रोहतक के सेक्टर 14 में स्थित निवास के साथ-साथ गुरुग्राम और दिल्ली में स्थित उनके ऑफिस पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की. इनकम टैक्स ने निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के जिन जिन निवास स्थानों पर छापेमारी की है उनमें सेक्टर 14 में स्थित उनका घर और हंसी में स्थित उनका ससुराल भी शामिल है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!