अनिल विज का कोरोना वैक्सीन को लेकर दिया बड़ा बयान

चंडीगढ़ । स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है. टि्वटर पर ट्वीट के माध्यम से उन्होंने कहा है कि आज यानी 1 मार्च 2021 से देश के हर आम नागरिक के लिए कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने जा रही है. सभी नागरिकों को यह कोरोना वैक्सीन निसंकोच लगवानी चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस बार मै कोरोना वैक्सीन नहीं लगवा पाऊंगा.

Anil Vij

शरीर में बन चुकी है 300 एंटीबॉडी

इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि मुझे पहले ही कोविड-19 हो गया था. इसके पश्चात मेरे शरीर में 300 एंटीबॉडी बन चुकी है जो बहुत अधिक है. उन्होंने कहा कि शायद उन्होंने जो ट्रायल वैक्सीन लगवाई थी इसमें उसका भी योगदान है. उन्होंने कहा कि अब मुझे कोरोना वैक्सीन की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने अपने ट्वीट में सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!