हरियाणा के पहलवान ने शरीर पर खाएं इतने हथोड़े कि बन गया विश्व रिकॉर्ड, मिला स्टील मैन का खिताब

रोहतक । देश के भविष्य को नशें की लत से बचाएं रखने के उद्देश्य से भिवानी के पहलवान बिजेंद्र सिंह पिछले लंबे समय से अपने शारीरिक शक्ति का प्रदर्शन करते आ रहे हैं. इसी दिशा में पहलवान बिजेंद्र सिंह ने सोमवार को शक्ति प्रदर्शन कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया. पहलवान बिजेंद्र सिंह को हथौड़ों के 300 वार सहने की चुनौती मिली थी लेकिन पहलवान ने इस चुनौती को पार करते हुए सबसे ज्यादा 1500 हथौड़े खाकर रिकॉर्ड कायम किया जो पूरी दुनिया में सबसे अधिक है.

BHIWANI
मिली जानकारी अनुसार सोमवार को महम रोड़ स्थित सांस्कृतिक सदन में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए नेहरू युवा केंद्र से संबंधित अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष पहलवान बिजेंद्र सिंह ने बड़ा ही दर्दनाक शक्ति प्रदर्शन किया. पहलवान ने 300 वार की चुनौती की जगह हथौड़े के 1500 वार सहकर अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया तथा साथ ही उन्हें स्टील मैन के नाम के खिताब से नवाजा गया.

इस मौके पर डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पहलवान बिजेंद्र सिंह लंबे अर्से से युवा पीढ़ी को बचाने के लिए एक अच्छा अभियान चलाएं हुए हैं,जिसका परिणाम भी आज उन्हें मिला है. उन्होंने कहा कि पहलवान बिजेंद्र सिंह ने बेजोड़ ताकत का नमूना देते हुए जता दिया है कि नशें से दूर रहकर इंसान कितना भी बलशाली व साहसी बन सकता है. वहीं इस मौके पर पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि उनके अभियान का एकमात्र उद्देश्य युवाओं को नशें के चंगुल से बचाकर रखना है. उन्होंने कहा कि युवाओं को नशें- पते की लत को त्यागकर खुब मेहनत करनी चाहिए तभी वो जिंदगी में कामयाब हो सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!