किसान के बेटे ने किया कमाल, जापानी कंपनी में हासिल की 70 लाख सालाना पैकेज की नौकरी

सिरसा । कहते हैं कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से किसी काम को किया जाएं तो कोई भी उड़ान ऊंची नहीं होती है. हौसलों से ही उड़ान है और इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है, सिरसा जिलें के गांव नुहियांवाली के एक किसान के बेटे ने, जिसे जापान की एक कंपनी एक्सेंचर में नौकरी मिली है.

news 9

किसान के बेटे मनोज नेहरा का एक्सेंचर कंपनी में चयन होने की खुशी परिजनों के साथ- साथ ग्रामीणों के चेहरों पर साफ नजर आ रही है. महज़ 23 वर्षीय युवक मनोज को कंपनी की तरफ से 70 लाख रुपए सालाना का पैकेज दिया जाएगा. जापानी कंपनी एक्सेंचर में नौकरी मिलने पर खुशी जताते हुए मनोज ने कहा कि अपने माता- पिता के सपनों को साकार करना उनकी प्राथमिकता रहेगी.

बेटे की कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए पिता राजेंद्र नेहरा ने बताया कि बचपन से ही उनके बेटे की पढ़ाई में खास रुचि थी. उन्होंने बताया कि हरकी देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओढां से दसवीं कक्षा पास करने के बाद मनोज ने बारहवीं कक्षा की पढ़ाई सीकर राजस्थान के एक स्कूल में हासिल की. इसके बाद मनोज ने आईआईटी खड़गपुर (बंगाल) (IIT Kharagpur) में दाखिला लिया. वहां पर बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अब वर्तमान में वह एमटेक फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था.

पिता ने बताया कि पढ़ाई के दौरान ही मनोज ने जापान की कंपनी एक्सेंचर में ऑनलाइन नौकरी के लिए फार्म अप्लाई किया था. इसके बाद उसका इंटरव्यू भी ऑनलाइन हुआ, जिसके बाद अब वह जापान की कंपनी एक्सेंचर में बतौर इंजीनियर अपनी सेवा देंगे. उन्होंने बताया कि मनोज ने आईआईटी का कोर्स पूरा करने के छह माह बाद जापान में जाकर नौकरी करने का फैसला लिया है. पिता ने कहा कि बेटे की कामयाबी से सभी परिजनों में खुशी की लहर छाई हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!