पूर्व सीएम ओपी चौटाला का 10वीं का पेपर 9वीं की छात्रा ने लिखा, मीडिया से बोले चौटाला- आई एम स्टूडेंट

सिरसा | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेश में 18 और 19 अगस्त को 10वीं रिअपीयर व ओपन बोर्ड के विद्यार्थियों की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. खास बात यह थी कि बुधवार को 86 साल की उम्र में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला भी इस परीक्षा में शामिल हुए.

Om Prakash Chautala

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला बुधवार को सिरसा के आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एग्जाम सेंटर में दसवीं के अंग्रेजी विषय का पेपर देने पहुंचे. इस दौरान परीक्षा केंद्र पर विशेष प्रबंध किए गए थे. परीक्षा केंद्र के भीतर मीडिया को आने की अनुमति नहीं थी जबकि पूरे परिसर में पुलिस की तैनाती की गई थी. परीक्षा केंद्र में पहुंचते ही मीडिया कर्मियों ने ओपी चौटाला को घेर लिया. पत्रकारों के सवालों पर पूर्व मुख्यमंत्री ने बस यही कहा कि मैं एक स्टूडेंट हूं और स्टूडेंट मीडिया से बात नहीं करते है.

छात्रा मलकीत ने लिखा मुख्यमंत्री का पेपर

दोपहर करीब 2:00 बजे पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला का पेपर शुरू हुआ. स्कूल के कमरा नंबर 13 में मुख्यमंत्री ने परीक्षार्थी बनकर पेपर दिया. परीक्षा लिखने में परेशानी के चलते ओपी चौटाला ने राइटर की मांग की जिसे शिक्षा बोर्ड द्वारा मंजूर कर लिया गया. जिसके बाद सिरसा की 9वीं कक्षा की छात्रा मलकीत विर्क ने बतौर राइटर ओपी चौटाला का पेपर लिखा. परीक्षा शुरू होने के 2 घंटे बाद मुख्यमंत्री मुस्कुराते हुए परीक्षा केंद्र से रवाना हुए.

जानिए पूर्व मुख्यमंत्री के परीक्षा देने का पूरा मामला

प्रकाश चौटाला ने जेबीटी भर्ती घोटाले में 2013 से 2 जुलाई 2021 तक सजा भुगतने के दौरान ही तिहाड़ जेल में पढ़ाई करके 10वीं पास की थी. इस साल उन्होंने हरियाणा ओपन बोर्ड से 12वीं की परीक्षा भी दी थी, लेकिन नियमों के चलते रिजल्ट रोक लिया गया है. चौटाला ने 82 साल की उम्र में 2017 में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूल से उर्दू, साइंस, सोशल स्टडीज और इंडियन कल्चर एंड हेरिटेज विषय में 53.40% अंक हासिल कर 10वीं पास की थी. 5 अगस्त को बोर्ड द्वारा जारी ओपन 12वीं के परीक्षा परिणाम में ओपी चौटाला का रिजल्ट रोक दिया गया. ऐसा इसलिए क्योंकि चौटाला ने 10वीं में NIOS से पास परीक्षा में अंग्रेजी या हिंदी का पेपर नहीं दिया था, बल्कि उर्दू विषय लिया था. अब अंग्रेजी के पेपर में पास होने के बाद ही उनका 12वीं का रिजल्ट जारी हो पाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!