अब अपराधी आंखों में नहीं झोंक पाएंगे धूल, हरियाणा पुलिस ने बनाया ये मास्टर प्लान

सिरसा | अपराध को नियंत्रित करने के लिए कभी- कभी अपराधी की तरह सोचना और कार्य करना आवश्यक हो जाता है. आपको फिल्म धूम तो याद ही होगी जिसमें घटना के बाद बदमाश रेसिंग बाइक के सहारे पल भर में पुलिस की नजरों से ओझल हो जाते थे. बाद में पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए रेसिंग बाइक का भी सहारा लेती है. ठीक ऐसा ही नजारा हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है. हरियाणा पुलिस ने अब बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है. अब घटना के बाद बाइक सवार बदमाश तंग गलियों से होते हुए पुलिस की आंखों में धूल नहीं झोंक सकेंगे.

Police Photo

बदमाशों को पकड़ने के लिए बनाई ये रणनीति

अब ऐसे बदमाशों को पकड़ने के लिए हरियाणा के सभी जिलों में बाइक सवारों को तैनात कर दिया गया है. इस अभियान के तहत, अब तक सिरसा जिले में 40 बाइक सवार भी आ चुके हैं. ये सवार भीड़भाड़ वाली जगहों और संकरी गलियों में पेट्रोलिंग कर बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने का काम करेंगे.

सिरसा जिला राजस्थान और पंजाब की सीमा पर है. दोनों सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण सिरसा जिले में अपराध दर अधिक है. यहां अपराध को अंजाम देने के बाद बदमाश संकरी गलियों का फायदा उठाकर आसानी से फरार हो जाते हैं लेकिन अब पुलिस का दावा है कि बाइक सवारों की मदद से बदमाशों पर जल्द-से-जल्द काबू पाया जा सकता है.

सिरसा एसपी ने कही ये बात

सिरसा एसपी डॉ. अर्पित जैन ने कहा कि हरियाणा पुलिस विभाग ने बाइक सवारों को हरियाणा के सभी जिलों में भेजा है. सिरसा में 40 बाइक सवार भी आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि ये बाइक सवार भीड़भाड़ वाली और संकरी गलियों में निरीक्षण करेंगे और उपद्रवियों पर नकेल कसेंगे. हाल ही में, हरियाणा सरकार और पुलिस ने राज्य में नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए ऑपरेशन आक्रमण चलाया था. इसके तहत, पुलिस ने पूरे प्रदेश में एक साथ छापेमारी की. इस दौरान 573 प्राथमिकी दर्ज कर 1,116 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!