अब हरियाणा में होंगे भगवान जगन्नाथ पुरी के दर्शन, दो प्रदेशों के राज्यपाल करेंगे पवित्र पहियों का अनावरण

सिरसा । भगवान जगन्नाथ पुरी का नाम आप सभी ने तो सुना ही होगा, मगर उनके दर्शन के लिए जाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वहां की दूरी ज्यादा होने की वजह से अधिकतर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान के लोग वहां पर नहीं जा पाते हैं. मगर अब आपको हरियाणा में ही जगन्नाथपुरी के पवित्र पहियों के दर्शन हो जाएंगे.

haryana new rajaypal 2

हरियाणा के सिरसा में अब भगवान जगन्नाथ के रथ के पहिए नजर आएंगे. साथ ही अब भगवान जगन्नाथ के दर्शन भी होंगे. ओडिशा के राज्यपाल और सिरसा निवासी प्रो. गणेशी लाल के प्रयास से रथ के दो पहिये यहां लाए गए हैं.हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और प्रो. गणेशीलाल रॉयल हवेली में इनका अनावरण करेंगे. इसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है.

यह खबर सिरसा के लोगों के लिए बेहद जरूरी है. सिरसा के लोगों ने भले ही भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा न देखी हो और न ही कभी जगन्नाथ पुरी की यात्रा की हो, लेकिन अब वे सिरसा में ही जगन्नाथ जी के रथ के पहियों को देख सकेंगे.यह मूल रूप से सिरसा के रहने वाले ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल के प्रयासों से संभव हो पाया है.गणेशी लाल ने विशेष रूप से जगन्नाथपुरी से भगवान जगन्नाथ के रथ के दो पहिये मंगवाए हैं और उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओएचएम के सामने स्थित रॉयल हवेली होटल में स्थापित करवा दिया है.

राज्यपाल करेंगे अनावरण

शाही हवेली में स्थापित भगवान जगन्नाथ के रथ के दो पहियों को बेहद खूबसूरत तरीके से स्थापित किया गया है. करीब छह फीट ऊंचाई के इन पहियों को एक खास स्टेज बनाकर कांच से जड़ कर बनाया गया है. रात के समय रंग-बिरंगी रोशनी में उनका लुक और भी खूबसूरत हो जाएगा. इन पवित्र पहियों का अनावरण हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल 10 अप्रैल को इसका अनावरण करेंगे.

भगवान जगन्नाथ की यात्रा का है विशेष महत्व

पुराणों में भी भगवान जगन्नाथ की यात्रा का महत्व बताया गया है. बता दें कि रथ यात्रा को देखने के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं.विशेष लकड़ी के बने रथ में कहीं भी कील या अन्य औजारों का प्रयोग नहीं किया जाता है.रथ यात्रा में तीन रथ होते हैं. पहले रथ पर बलराम, दूसरे पर सुभद्रा और तीसरे पर स्वयं भगवान जगन्नाथ विराजमान हैं.भगवान जगन्नाथ के रथ में 16, बलराम के रथ में 14 और सुभद्रा के रथ में 12 पहिए हैं.इन रथों को भक्त स्वयं खींचते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!