भारत बंद के दौरान रेल रोकने पर सिरसा मे किसानों पर आरपीएफ ने दर्ज की FIR

सिरसा । भारत बंद के दौरान सिरसा रेलवे स्टेशन के समीप रेवाड़ी से फाजिल्का ट्रेन को रोकने पर,  आरपीएफ थाना ने किसानों के खिलाफ केस दर्ज किया है. बता दें कि आरपीएफ ने नामजद सहित सैकड़ों अन्य आरोपित किसानों के खिलाफ रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं के साथ मामला दर्ज किया है.

fotojet 10

ट्रेन को रोकना किसानों को पड़ा महंगा

भारत बंद के दौरान शुक्रवार को सुबह जैसे ही रेवाड़ी से फाजिल्का ट्रेन पहुंची, किसानों ने ट्रेन को आगे नहीं जाने दिया. किसानों ने ट्रेन के इंजन पर चढ़कर नारेबाजी करनी शुरू कर दी. बाद में ट्रेन को करीब 9 घंटे तक रोक कर  रखा गया. ट्रेन में आए यात्रियों ने प्रदर्शनकारी किसानों को समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन किसानों ने किसी की एक बात भी नहीं मानी. भारत बंद के दौरान रेवाड़ी फाजिल्का ट्रेन रोकने पर आरपीएफ सिरसा थाना पुलिस ने आरोपित किसानों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी पहचान करनी शुरू कर दी है.

पुलिस द्वारा पहचान के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रेन को रोकना काफी संगीन अपराध है. सिरसा रेलवे स्टेशन के समीप रेवाड़ी से फाजिल्का के बीच चलने वाली ट्रेन को किसानों ने भारत बंद के दौरान रोका था. उच्च अधिकारियों ने केस दर्ज करवा कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. किसानों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!