रोड़वेज यात्रियों के लिए खुशखबरी, हरियाणा के इस डिपो में शामिल हुई 19 नई रोडवेज बसें

सोनीपत | हरियाणा रोड़वेज से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से हटा हरियाणा का सोनीपत जिला लंबे समय से बसों के टोटे से जूझ रहा था लेकिन होली पर्व के अवसर पर सोनीपत रोड़वेज डिपो को 19 नई बसों की सौगात मिली है, जिससे यात्रियों की सुविधा में इजाफा होगा. रोड़वेज डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि जल्द ही डिपो में 22 और नई बसें पहुंचेगी. ऐसे में जिले के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी.

Haryana Roadways

डिपो महाप्रबंधक राहुल जैन ने बताया कि सोनीपत डिपो में 264 बसों का बेड़ा स्वीकृत है लेकिन डिपो में साल दर साल बसों की कमी होती जा रही थी. ये बसें अपनी निर्धारित समय सीमा व किलोमीटर पूरे करने के बाद कंडम होती चली गई लेकिन इनकी जगह पर लंबे समय से नई बसें शामिल नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी के हिसाब से जहां डिपो में बसों की संख्या बढ़नी चाहिए थी. वहीं, यहां बसों की संख्या घटती चली गई.

राहुल जैन ने बताया कि डिपो में शामिल हुई नई बसें BS- 6 मॉडल आधारित है. इन बसों को दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों के लिए लंबे रूटों पर उतारा जाएगा ताकि यात्रियों को और अधिक सुविधा मिल सके. दिल्ली में तो हरियाणा रोड़वेज की BS-4 मॉडल आधारित पुरानी बसों की एंट्री बैन करने का भी लगातार दबाव बना हुआ था, ऐसे में नई बसें आने से इस समस्या से निजात मिलेगी.

राजस्व में होगी वृद्धि

डिपो महाप्रबंधक ने बताया कि बसों की कमी के चलते जिले में कई रूटों पर बसों का संचालन बंद पड़ा था. ऐसे में नई बसें पहुंचने से इन रूटों पर फिर से बसों को उतारा जाएगा, जिससे रोड़वेज के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही, स्टूडेंट्स को भी नई बसें डिपो में शामिल होने का फायदा मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!