गुरुग्राम के बाद अब खरखौदा की तस्वीर बदलेगा मारूति का प्लांट, लाखों लोगों के लिए बनेंगे रोजगार के अवसर

सोनीपत | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनने के बाद उद्योग- धंधे तेजी से फल- फूल रहे हैं. गुरुग्राम स्थित IMT मानेसर के बाद अब आईएमटी खरखौदा में भी बड़ी- बड़ी कंपनियां निवेश करने जा रही है. नतीजतन उद्योगों के लिए जमीन कम पड़ गई है. इसके लिए HSIIDC ने आईएमटी का विस्तार करने के लिए खरखौदा के आसपास की 10 गांवों में जमीन की तलाश शुरू कर दी है.

maruti plant gurugram news

मारुति सुजुकी बदलेगी तस्वीर

गुरुग्राम को साइबर और मिलेनियम सिटी बनाने में अहम योगदान देने वाली मारुति सुजुकी अब खरखौदा (सोनीपत) की तस्वीर बदलने में अहम रोल अदा करने जा रही है. मारुति सुजुकी ने यहां अपना नया कार प्लांट लगाने पर काम शुरू कर दिया है. आईएमटी खरखौदा में राज्य सरकार ने HSIIDC की 800 एकड़ जमीन मारुति को प्लांट के लिए दी है. इस जमीन पर काम शुरू हो चुका है और 2025- 26 में इस प्लांट से उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य है.

लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

पहले चरण में इस प्लांट से सालाना 2.50 लाख गाड़ियों का उत्पादन होगा और प्लांट पूरी तरह से संचालित होने पर प्रतिवर्ष 10 लाख गाड़ियों का उत्पादन किया जाएगा. मारुति का यह प्लांट 20 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और दो लाख से अधिक को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार देगा.

वहीं, सुजुकी मोटरसाइकिल 100 एकड़ जमीन में 2 हजार करोड़ का निवेश कर रही है. इस प्लांट में सालाना पांच लाख दुपहिया वाहनों का उत्पादन होगा. दो हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और 20 हजार के करीब को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकेगा.

बैटरी प्लांट के लिए मांगी जमीन

जिस तेजी से देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन बढ़ रहा है उसको देखते हुए मारुति ने खरखौदा में बैटरी प्लांट लगाने की योजना बनाई है. इसी प्लांट के लिए 400 एकड़ जमीन की मांग की गई है. खरखौदा में मारूति का यह प्लांट गुरूग्राम और मानेसर से भी बड़ा होगा. वहीं, इस प्लांट के चालू होने से यहां छोटी- बड़ी सैकड़ों और औद्योगिक इकाइयां स्थापित होंगी.

इन गांवों की अधिग्रहित होगी जमीन

खरखौदा IMT के विस्तार के लिए HSIIDC ने लैंड पूलिंग स्कीम के तहत, 5,800 एकड़ जमीन खरीदने का नोटिस जारी कर दिया है. इसके लिए बरोना, किरौली, प्रह्लादपुर, पाई, सोहटी, जसौरखेड़ी, कानौंदा, खेड़ी जासौर, कुलासी व नीलोठ गांवों के किसानों से जमीन की डिमांड की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!