Career Tips: 12वीं आर्ट्स के बाद करें ये डिप्लोमा कोर्स, रोजगार के साथ ही सेट होगा करियर

नई दिल्ली, Career Tips | 12वीं पास करने के बाद युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है कि आगे वो क्या करें जिससे उनकी लाइफ सेट हो सके. 12वीं के बाद कई ऐसे क्षेत्र हो जाते है जिनमें से चुनना विद्यार्थियों के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है. विज्ञान और कॉमर्स से 12 वीं पास विद्यार्थियों को ज्यादा परेशानी नहीं होती लेकिन आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले छात्रों के लिए अपने करियर से संबंधित फील्ड सिलेक्ट करने में बड़ी परेशानी आती है.

Exam Jobs

ऐसे में बहुत से युवा किसी ऐसे कोर्स कों ढूंढ़ते है जो 12वीं आर्ट्स के बाद किया जा सके और जल्दी नौकरी व रोजगार के रास्ते खुल सकें. ऐसे में आज हम छात्रों के लिए कुछ कोर्सों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें वे 12वीं बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से करके अपना कैरियर बना सकते हैं.

डिप्लोमा इन इलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed)

कला संकाय से 12वीं पास युवाओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में जुड़ने के लिए डीएलएड एक जरूरी डिप्लोमा कोर्स है. डीएलएड यानी डिप्लोमा इन इलिमेंट्री एजुकेशन करने के बाद अभ्यर्थी सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक भर्ती या प्राइवेट स्कूलों में पढ़ा सकता है. डीएलएड के साथ कुछ कोर्स और करने के बाद अभ्यर्थी प्री- प्राइमरी स्कूल जैसा स्वयं का संस्थान खोलकर अन्य लोगों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न कर सकते हैं.

डीएलएड में दाखिला राज्यस्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लिया जा सकता है. हर राज्य में इसके लिए अलग- अलग प्रवेश परीक्षा ली जाती है. यह दो वर्षीय कोर्स है जिसमें आपको 20 से 50 हजार रुपए तक फीस चुकानी होती है.

डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग

घर को सजाने- सवांरने या नया थीम देने में रुचि रखने वाले 12वीं आर्ट्स पास अभ्यर्थियों के लिए यह शानदार ऑप्शन है. इस कोर्स को करने के बाद मकान/ऑफिस या व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में इंटीरियर डिजाइनर के रूप में काम कर सकते हैं. इस कोर्स के बाद आप नौकरी या अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.

इस कोर्स के लिए आपको मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है. कुछ कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से तो कुछ में मेरिट के आधार पर भी दाखिला दिया जाता है. यह एक साल का डिप्लोमा कोर्स है जिसमें 20 हजार से 60 हजार रुपए तक फीस देनी होगी.

डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट

होटल और रेस्टोरेंट से जुड़े बिजनेस में इंट्रेस्ट रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी एक अच्छा ऑप्शन है. यह 3 साल का डिप्लोमा लेवल कोर्स होता है. डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट कोर्स में दाखिले के लिए कुछ कॉलेज/ संस्थान हर साल प्रवेश परीक्षा आयोजित करते है.

डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग

डिजिटल मीडिया के इस दौर में डिजिटल मार्केटिंग में दक्ष युवाओं की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में जो युवा कुछ अलग करने की सोच रखते है वह 12वीं पास करने के बाद डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स भी कर सकते हैं. 20 हजार रुपए से 50 हजार रुपए तक में आप किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से इसे कर सकते है. कुछ संस्थान इसके लिए ऑनलाइन कोर्स भी उपलब्ध कराते हैं जिसके लिए 10 हजार रुपए तक देने होंगे. इस कोर्स की अवधि महीने से लेकर 1 साल तक हो सकती है.

डिप्लोमा इन फोटोग्राफी

कई युवाओं को फोटोग्राफी का काफ़ी शौक होता है. पर क्या आप जानते हैं आप अपने इस शौक को करियर भी बना सकते हैं. 12वीं के बाद आप फोटोग्राफी का कोर्स भी कर सकते हैं. एक तो यह आसान है और इसे करने के बाद जल्दी ही आप अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं. फोटोग्राफी कोर्स के बाद आपको मीडिया संस्थानों, फिल्म स्टूडियो आदि में बतौर वीडियो/ फोटोग्राफर जॉब मिल जाती है.

फोटोग्राफी का कोर्स को 6 से 12 महीने के समय में कर सकते हैं. यह कोर्स 20 हजार रुपए से कम में किया जा सकता है लेकिन बाद में कैमरा/ लैपटाप या कम्प्यूटर आदि खरीदने में लगभग एक से दो लाख रुपए का खर्चा हो सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!