हरियाणा के इस जिले में खुली अटल कैंटीन, मिलेगा मात्र 10 रूपए में भरपेट स्वादिष्ट खाना; महिलाओं के हाथ रहेगा पूरा जिम्मा

सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा अनाज मंडी में फसल लाने वाले किसानों और काम करने वाले मजदूरों को स्वादिष्ट खाना उपलब्ध करवाने के लिए अटल कैंटीन (Atal Canteen) की शुरुआत की गई है. यहाँ महज 10 रूपए में घर के खाने जैसा स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा. विधायक पवन खरखौदा ने वीरवार को अनाज मंडी में इस कैंटीन का शुभारंभ किया.

Food

पहले दिन 450 लोगों ने खाया खाना

कैंटीन की शुरुआत के पहले ही दिन 450 लोगों ने महज ₹10 में स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाया. अच्छी बात यह रही कि खुद विधायक ने भी आम किसानों और मजदूरों के साथ बैठकर कैंटीन के बने खाने का स्वाद चखा. इस दौरान विधायक पवन ने बताया कि काफी समय से किसानों और मंडी में काम करने वाले मजदूरों द्वारा यह मांग की जा रही थी जिसे आज पूरा कर दिया गया है और अनाज मंडी में अटल किसान मजदूर कैंटीन की शुरुआत कर दी गई है. यहाँ ₹10 में जनता को शुद्ध भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा. ₹10 की एक थाली में 4 रोटी, 2 सब्जी और चावल उपलब्ध करवाए जाएंगे. अगर कोई लस्सी लेना चाहे, तो उसके लिए अलग से रेट निर्धारित किए गए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस घर में 8 दिन में लगी 22 बार आग, अजीबोगरीब घटनाओं से सहमे लोग; दहशत के साए में रात भर पहरा दे रहे ग्रामीण

महिलाऐं देखेंगी सारा काम

यहाँ का सारा काम महिलाओं के द्वारा होगा, इससे घर के बने खाने जैसा एहसास होगा. यहाँ शुद्ध और पौष्टिक भोजन तैयार किया जाएगा, जो किसानों और मजदूरों के लिए काफी फायदेमंद रहेगा. इस अवसर पर जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, राजबीर दहिया, अनाज मंडी के प्रधान नरेश सिसाना, मार्केंट कमेटी के सचिव सुरेश खोखर समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit