सोनीपत में बिल्डर कंपनी ने की करोड़ों की ठगी, एडवांस बिल लेकर बिजली निगम को लगाई चपत

सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत में बिल्डर कंपनी द्वारा टीडीआई सिटी के रहवासियों के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है. दरअसल, बिजली के एडवांस बिल लेकर बिजली निगम को भुगतान करने के बजाय कंपनी पैसों की हेराफेरी करती रही. बाद में बिलों का भुगतान न करने पर शहर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया तो किंग्सबरी व टस्कन सिटी के लोगों ने इसकी शिकायत राज्य सरकार व पुलिस आयुक्त से की.

Fraud Image

जिस पर जांच के बाद टीडीआई के निदेशक रवींद्र तनेजा व सीओ मेंटेनेंस कंपनी केनिस प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के विभु नारायण को नामित किया गया है. कई अन्य निदेशकों और हस्ताक्षरकर्ताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं.

जांच में हुआ खुलासा

किंग्सबरी अपार्टमेंट्स, टीडीआई सिटी के शिकायतकर्ता कमलेश दहिया, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, टस्कन सिटी फ्लोर्स और टस्कन हाइट्स के शिकायतकर्ता नितिन कौशिक ने अनियमितताओं की शिकायत की थी जिसमें कहा गया था कि वे बिजली बिल और अन्य सुविधाओं का अग्रिम भुगतान करते हैं. अचानक बिल बकाया बताकर बिजली कनेक्शन काट दिया गया.

सुविधा प्रदान करने की पूरी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन की है. पुलिस ने शिकायत की जांच की तो पता चला कि टीडीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और मेंटेनेंस कंपनी कैनिस प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने टीडीआई सिटी कुंडली टाउनशिप में रहने वालों के लिए प्री- पेड बिजली मीटर लगाए हैं.

उपभोक्ताओं द्वारा खर्च की गई बिजली की राशि कैनिस प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के खाता संख्या 21160200000971 में जमा करा दी गई है. कॉमन एरिया, लिफ्ट पर खर्च होने वाली बिजली का पैसा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन कैनिस प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विस प्रा. 23 सितंबर 2022 को कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं से वसूले गए बिजली के पैसे एडवांस में जमा नहीं कराकर एक करोड़ रुपए टीडीआई व दो अन्य कंपनियों के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं.

बिजली निगम ने काटा था कनेक्शन

बिजली निगम का भुगतान नहीं होने पर हरियाणा बिजली निगम ने टीडीआई का कनेक्शन काट दिया. जिससे उपभोक्ताओं को जेनरेटर से मिलने वाली बिजली के लिए 29 रुपये प्रति यूनिट अधिक दर से भुगतान करना पड़ा. बिजली बिल 2 करोड़ 99 लाख रुपए बकाया है और बैंक खाते में मात्र 3 लाख 31 हजार रुपए बकाया है.

टीडीआई के निदेशक रवींद्र तनेजा, कैनिस प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ विभु नारायण, अन्य निदेशकों और अधिकृत हस्ताक्षरकर्ताओं के खिलाफ बेईमानी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

इसकी शिकायत शहर के लोगों से की गई थी. जिसकी जांच की गई. मामले की जांच में जो तथ्य सामने आए हैं. उनके आधार पर टीडीआई के निदेशक और मेंटेनेंस कंपनी के सीईओ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है- महेंद्र सिंह, एसआई, थाना कुंडली

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!