सावधान: अचानक आने लगा धुआं, फिर फट गया 45 हजार का मोबाइल

सोनीपत | आजकल के इस ऑनलाइन वाले दौर में मोबाइल हर किसी की आवश्यकता बन चुका है. हम सभी का अधिकतर समय मोबाइल को चलाने में ही बीत जाता है और आजकल कई जरूरी काम भी मोबाइल के माध्यम से ही होते हैं. लेकिन सोचिए अगर आपके मोबाइल फोन से ही आप को खतरा हो!

Aag Fire

गोहाना सोनीपत से एक दिलचस्प लेकिन डराने वाली घटना सामने आई है. पवन कश्यप नाम से एक शख्स है जो पेशे से डॉक्टर है. रोजाना की तरह डॉ. पवन कश्यप अपने कार में बैठकर डेंटल क्लीनिक की ओर जा रहे थे तभी अचानक उनके फोन से धुआं निकलने लगता है. पवन कश्यप ने धुआं निकलता देख जल्दी से उस फोन को अपनी चलती कार से बाहर फेंक दिया और कुछ ही समय बाद वह फोन ब्लास्ट हो गया. डॉ. पवन कश्यप की सूझबूझ के कारण उनको किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ा खतरा टल गया.

डॉ. पवन कश्यप बताते हैं कि उन्होंने पुराने बस स्टैंड पर स्थित एक मोबाइल शॉप से 8 महीने पहले सैमसंग कम्पनी का मोबाइल फोन 45 हजार रुपये में खरीदा था. रोजाना की भांति वे सुबह के समय जब वह अपने घर से कार में क्लिनिक में जा रहे थे, अचानक मोबाइल के अंदर से धुआं निकलने लगा. वह इससे घबरा गए और उन्होंने आनन-फानन में चलती कार से मोबाइल को बाहर फेंक दिया. उनके अनुसार मोबाइल फोन जैसे ही बाहर गिरा, थोड़ी देर बार उसमें विस्फोट का जोर से धमाका हुआ और वह फट गया. समय रहते पवन नहीं मोबाइल को कार से बाहर फेंक दिया वरना कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी.

डा. पवन कश्यप का आरोप है कि जब वह सैमसंग केयर में फटे हुए मोबाइल फोन को ले कर गए, वहां से उनसे सीधे मुंह बात तक नहीं की गई. इससे नाराज हो कर उन्होंने कम्पनी के खिलाफ उपभोक्ता अदालत में जाने का निश्चय किया है. हालांकि मोबाइल ब्लास्ट की यह कोई पहली घटना नहीं थी इस तरह की तमाम घटनाएं अक्सर देखने और सुनने को मिलती है. मोबाइल कंपनियों को इस तरह की घटनाओं के ऊपर गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं कम से कम घटित हो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!