इनेलो जिलाध्यक्ष ने पार्टी को दिया झटका, पदाधिकारियों समेत बड़े दिग्गज कांग्रेस में शामिल

सोनीपत । सोनीपत नगर निगम चुनाव के ऐन मौके पर शहर में एक बड़ा राजनीतिक उलटफेर हुआ है. इनेलो के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र छिकारा सहित कई विभिन्न प्रकोष्ठ व कार्यकारिणी पदाधिकारी समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.सेक्टर 15 में छिकारा के निवास पर इसके लिए जनसभा भी हुई है. राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, विधायक सुरेंद्र पवार, अशोक अरोड़ा सहित अन्य नेता भी यहां पहुंचे.

Om Prakash Chautala

सुरेंद्र छिकारा को इनेलो पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया

कल पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा शहर में अलग-अलग जगह चार कार्यक्रम व नुक्कड़ सभाए करेंगे. बता दे कि शहरी विधायक सुरेंद्र पवार भी पहले इनेलो में थे. इनेलो और जेजेपी के बटने के बाद वे कांग्रेस में आ गए. जजपा बनने के बाद इनेलो के जिलाध्यक्ष के तौर पर सुरेंद्र छिकारा को जिम्मेदारी दी गई थी.

इनेलो से लोकसभा चुनाव भी छिकारा ने लड़ा था. सोमवार को दीपेंद्र हुड्डा ने मंगलवार के कार्यक्रम की सूची में सुरेंद्र छिकारा का नाम सबसे पहले लिया था.इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने सुरेंद्र छिकारा का निष्कासन पत्र जारी किया है. 21 दिसंबर को पार्टी ने छिकारा के नाम पर पत्र लिखा था कि पहले भी पार्टी विरोधी कार्य करने पर उन्हें चेतावनी दी गई थी. फिर भी पार्टी विरोधी गतिविधि जारी रही,ऐसे में उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है.

लीगल सेल जिला अध्यक्ष बालकिशन शर्मा जिला प्रवक्ता फूल कुमार चौहान व अन्य ने बैठक कर कहा कि छिकारा ने पार्टी छोड़ी नहीं, उन्हें निकाला गया है.

 सरकार के 6 साल के कार्यकाल में सोनीपत की हुई अनदेखी

इनेलो बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ अध्यक्ष रहे सुरेंद्र दहिया, आईएएसओ से हैप्पी कौशिक, महिला अध्यक्ष संतोष क़ादियान,पिछड़ा जिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजबीर जोगी, महिला सेल से कृष्णा, एससी सेल जिला प्रधान हरि प्रकाश मंडल,कुलदीप गहलावत गोहाना युवा हलका प्रधान,सियाराम अंतिल हल्का प्रधान ने कांग्रेस का पट्टा पहन लिया. सेक्टर 15 में हुई जनसभा में दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार के 6 साल के कार्यकाल में सोनीपत की अनदेखी की गई है.

निगम चुनाव होने नहीं दिए और सीवर लाइन, पेयजल लाइन, खजूर और टाइलों की गलियों के नाम पर घोटाले किए गए.दीपेंद्र ने कहा कि बदलाव का दौर है. भाजपा के घोटालों के खिलाफ जनता प्रदेश में बदलाव जा रही है. भाजपा किसान विरोधी है और कुर्सी के मोह में जेजेपी ने किसान का साथ छोड़ दिया है. बरोदा के बाद सोनीपत में भी जनता भ्रष्टाचार और अनदेखी के खिलाफ कांग्रेस के साथ खड़ी हो गई है.

 छिकारा ने कहा आने वाला दौर कांग्रेस का है

छिकारा ने कहा कि इनेलो में खूब मेहनत की है व पार्टी या नेताओं से शिकवा नहीं है. आने वाला दौर कांग्रेस का है. ऐसे में बदलाव के लिए कांग्रेस में गए हैं. निगम चुनाव में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और निगम में हुए घोटालों व शहर के पिछड़ेपन के खिलाफ कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे.

सीएम द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी पर कटाक्ष करने पर कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कहा कि संभावित हार को देख बौखला गए हैं. अनाप-शनाप बयानबाजी पर उतर आए हैं. पिछले 6 साल में नगर निगम में हर काम में घोटाले हुए हैं. इन सभी मुद्दों पर मुख्यमंत्री की चुप्पी संदेह पैदा करती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!