झज्जर जाने के लिए अपना पता गूगल मैप पर डाला, फिर हुआ ऐसा कांड सुनकर रह जाओगे दंग

सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत से गुजरने वाले सभी वाहन चालक सावधान हो जाएं. दरअसल, सोनीपत के गोहाना बाईपास रोड पर देर रात तीन हथियारबंद बदमाशों ने झज्जर में रहने वाले एक परिवार से लूटपाट की. कार चालक संदीप के कहने पर तीनों बदमाश उसकी दोनों बेटियों को सकुशल छोड़कर कार व नकदी लूट कर फरार हो गए. इस पूरे मामले में सदर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Loot

झज्जर का था परिवार

जानकारी के अनुसार, झज्जर जिले के गांव कव्वाली निवासी संदीप अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ करनाल में एक शादी समारोह में शामिल होकर कार से झज्जर लौट रहा था लेकिन उसने झज्जर जाने के लिए अपना पता गूगल मैप पर डाल दिया. फोन में नेटवर्क खराब होने के कारण वह गूगल मैप में रास्ता भटक गया और वह परिवार सहित गोहाना बाइपास रोड स्थित गांव कामी चौक पहुंच गया.

उसे लगा कि वह रास्ता भटक रहा है तो उसने बाइक सवार तीनों युवकों से झज्जर का रास्ता पूछा लेकिन तीनों ने उसे रास्ता दिखाने के बजाय कार से नीचे उतारा. उसके बाद, तीनों ने बंदूक की नोंक पर पत्नी को नीचे उतार लिया और जब कार लेकर फरार होने लगे तो उन्होंने तीनों से अपनी दोनों बेटियों को भी कार से छोड़ने की गुजारिश की तो उन्होंने दोनों बच्चों को कार से उतार दिया और कार समेत नगदी और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

घटना की जानकारी मिलते ही सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को थाने ले आई, जहां पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है. सदर थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोहाना बायपास रोड स्थित ग्राम कामी चौक के पास झज्जर निवासी संदीप और उसके परिवार को लूट लिया और उनसे एक कार, नकदी और मोबाइल फोन छीन लिया. जल्द ही, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!