सोनीपत को मिलेगी 2 नए राष्ट्रीय राजमार्गों की सौगात, मात्र इतने मिनट में पहुंचेंगे दिल्ली एयरपोर्ट

सोनीपत | नए साल में सोनीपत के लोगों को 2 नए राष्ट्रीय राजमार्गों की सौगात मिलेगी. जल्द ही इन हाईवे पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्ग खोले जाएंगे. इससे जिले के लोगों को दिल्ली- जींद के बीच आवागमन का नया विकल्प मिलेगा. लोगों का सफर पहले से और ज्यादा आसान हो जाएगा. नेशनल हाईवे के जरिए लोग दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक 35 मिनट में और जींद तक 50 मिनट में पहुंच सकेंगे.

Highway

मुरथल से जींद तक 1380 करोड़ रुपये में एनएच 352ए बनाया जा रहा है. गांव बड़वासनी से दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र तक पश्चिमी यमुना लिंक नहर के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग-334पी का निर्माण पूरा हो चुका है. सोनीपत के लोग जींद की ओर जाने के लिए एनएच-352ए पर सफर कर सकेंगे. इसका निर्माण कार्य मार्च तक पूरा हो जाएगा. दोनों मार्गों के चालू होने से एनएच-44 (जीटी रोड) पर वाहनों का दबाव कम हो जायेगा.

मुरथल से जींद तक का सफर 50 मिनट में होगा पूरा

NH-352A के बनने से सोनीपत से जींद तक की करीब 80 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 50 मिनट में तय हो जाएगी. अभी तक वाहन चालकों को जींद पहुंचने में डेढ़ से सवा दो घंटे का समय लग रहा है। मुरथल में एनएच-44 और गांव बड़वासनी के पास एनएच-334पी से जींद का सीधा संपर्क हो जाएगा. इससे वाहन चालकों के लिए दिल्ली आना-जाना काफी आसान हो जाएगा.

NH 352A कटरा एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा

राष्ट्रीय राजमार्ग-352ए का निर्माण एनएचएआई द्वारा 1380 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. मार्च तक निर्माण के बाद इसे सोनीपत की जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. इससे जींद मुरथल स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से सीधे जुड़ जाएगा. लगभग 80 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण दो भागों में किया जा रहा है.

मुरथल से गोहाना तक निर्माणाधीन हिस्से पर 799 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. दूसरा हिस्सा गोहाना से जींद तक है. दोनों हिस्सों का निर्माण कार्य अलग- अलग एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है. जिले की सीमा में राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण 85 प्रतिशत पूरा हो चुका है.

एनएच-352ए को गांव ईशापुर खेड़ी के पास निर्माणाधीन दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा. एक्सप्रेसवे से जुड़ने के बाद वाहन चालक अमृतसर होते हुए कटरा तक जा सकेंगे. गोहाना और जींद क्षेत्र के उन वाहन चालकों के लिए राह आसान हो जाएगी, जिन्हें दिल्ली, रोहतक, लुधियाना, अमृतसर और पंजाब के अन्य शहरों में जाना है.

बवाना औद्योगिक क्षेत्र का होगा विकास

द्वारका एक्सप्रेस-वे (अर्बन एक्सटेंशन रोड-2) के जरिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सड़कों का ऐसा नेटवर्क विकसित कर रहा है, जिससे रुके हुए यातायात में तेजी आएगी. साथ ही, यह दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम करने में भी मददगार साबित होगा. 29 किलोमीटर लंबे NH-334P का निर्माण पश्चिमी यमुना नहर के किनारे बड़वासनी गांव से दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र तक किया गया है.

सोनीपत से आईजीआई तक लगेगा 35 मिनट

बड़वासनी के पास एनएच-352ए से जोड़कर चार लेन राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण पर 694 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. नए राष्ट्रीय राजमार्ग को दिल्ली के अंदर द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ा जा रहा है. इस रूट के जुड़ने के बाद सोनीपत, जींद के अलावा चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचने में बड़ी सुविधा मिलेगी. इसके बाद सोनीपत के लोग नेशनल हाईवे के जरिए 35 मिनट में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंच सकेंगे.

एनएच-352ए का निर्माण तेजी से चल रहा है. इसे मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा. यह हाईवे निर्माणाधीन दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे और NH-334P से जुड़ा होगा. नए साल में दो नए राष्ट्रीय राजमार्ग सोनीपत जिले के लोगों को समर्पित किए जाएंगे. पश्चिमी यमुना लिंक नहर के किनारे एनएच-334पी बनने से आईजीआई का सफर आसान हो जाएगा. इस मार्ग को जनवरी में खोलने की तैयारी की जा रही है- गजेंद्र सिंह, डीजीएम, एनएचएआई

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!