6 लाख रुपये से भी कम में मिल रही ये 3 ऑटोमेटिक कार, फीचर और फंक्शन कर देंगे हैरान

ऑटोमोबाइल डेस्क | जैसा कि आपको पता है कि भारतीय बाजारों में कई दमदार गाड़ियां मौजूद है. आज के समय में ऑटोमेटिक कारों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. यदि आप भी इन दोनों नई ऑटोमेटिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको टॉप 3 सस्ती ऑटोमैटिक कारों के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इसके लिए आपको हमारा यह आर्टिकल बिल्कुल लास्ट तक रीड करना होगा.

MG Car Interior

भारत में तेजी से बढ़ रही इन ऑटोमेटिक गाड़ियों की डिमांड

इस लिस्ट मे पहला नाम मारुति सुजुकी अल्टो K10 (Maruti Suzuki Alto K10) का आता है. मारुति सुजुकी भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा गाड़ियां सेल करने के लिए जानी जाती है. यह एक पॉप्युलर हैचबैक कार है, इसमें आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन भी मिलता है. साथ ही, ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन दिया गया है. मारुति सुजुकी की इस गाड़ी की कीमत की बात की जाए, तो एक्स शोरूम कीमत 5.61 लाख रूपये है. वहीं, इसके टॉप वैरियंट की कीमत 5.9 लाख रुपए तक है.

मार्केट में सबसे सस्ती ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली कार Renault Kwid है. इस कार को सबसे अधिक इसके डिजाइन, फीचर, कीमत और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है. इसमें आपको 999cc का इंजन 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है. इस कार की कीमत की बात की जाए, तो इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपए से ज्यादा है और इसके टॉप वैरियंट की कीमत 6.39 लाख रुपए तक है.

टाटा मार्केट में सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनियों में से एक है. टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी में एक टियागो भी है, इसमें आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. इसके साथ ही, एमटी गियर बॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है. टाटा टियागो (Tata Tiago) की एक्सेस शोरूम कीमत 6.94 लाख से शुरू होती है. आप भी इन दिनों ऑटोमेटिक गाड़ी खरीदना चाहते हैं, तो यह तीनों आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है. आप अपनी पसंद के अनुसार इनमें से कोई भी गाड़ी परचेस कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!