New Year 2024: आज से हुई नए साल की शुरूआत, जानिये सभी 12 राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा नया साल

ज्योतिष, New Year 2024 | आज से नए साल की शुरुआत हो चुकी है. ग्रह नक्षत्रो के हिसाब से भी साल का पहला महीना काफी खास होने वाला है. इस दौरान कई बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. इसका शुभ और अशुभ प्रभाव सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देने वाला है. हर व्यक्ति चाहता है कि आने वाला साल उसके जीवन में खुशियां लेकर आए. ग्रह- नक्षत्रों की दशा तय करती है कि आने वाला साल आपके लिए कैसा होने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि साल 2024 सभी 12 राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है.

Jyotish Rashi Grah

सभी राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2024

मेष राशि: साल की शुरुआत से 30 अप्रैल तक इस राशि में बृहस्पति विराजमान रहने वाले हैं. शनि की तीसरी दृष्टि भी पूरे साल इन पर बनी रहेगी. जब तक इस राशि में बृहस्पति का गोचर रहेगा, तब तक आपको मान- सम्मान और धन की प्राप्ति होगी. साथ ही, कारोबार में भी वृद्धि होगी. संघर्ष के बाद आपको कार्यों में सफलता मिलेगी. अप्रैल से मई के बीच कार्यों में थोड़ी देरी हो सकती है. अक्टूबर से दिसंबर के दौरान आपको स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना है.

वृषभ राशि: साल की शुरुआत में बुध और शुक्र की दृष्टि इस राशि के जातकों पर रहेगी, इस वजह से आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी. साथ ही कार्य में आ रही बाधाए भी समाप्त होगी, मार्च और अप्रैल 2024 में धन लाभ के अवसर मिलेंगे. सितंबर- अक्टूबर में आपको शिक्षा के क्षेत्र में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

मकर राशि: जनवरी से लेकर फरवरी तक समय काफी अच्छा रहने वाला है, आय के साधन भी प्राप्त होंगे. कार्य क्षेत्र में मेहनत आपको और भी ज्यादा करनी होगी. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. मार्च और अप्रैल में आपके खर्च अचानक बढ़ सकते हैं, इसके बाद, साल भर आपको थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है.

कर्क राशि: साल 2024 की शुरुआत से लेकर अप्रैल तक आपको थोड़ा सावधान रहना चाहिए. आप किसी न किसी काम में व्यस्त रहने वाले हैं, खर्चों में भी वृद्धि होगी. जुलाई से सितंबर तक का समय आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. रुके हुए सभी काम बनेंगे, अक्टूबर से दिसंबर तक धन लाभ के भी रास्ते खुलेंगे. करियर भी काफी अच्छा रहेगा.

सिंह राशि: साल की शुरुआत से अप्रैल तक बृहस्पति की पांचवी दृष्टि आप पर बनी रहेगी. साथ ही, पूरे साल सातवीं दृष्टि शनि की भी रहने वाली है. शुरू के 4 महीना में आपको भाग्य का भरपूर सहयोग मिलेगा, रुके हुए काम भी बनेंगे. मई से जुलाई के बीच आपको थोड़ा धैर्य से काम लेना होगा, अगस्त से अक्टूबर का समय आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. नवंबर और दिसंबर में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.

कन्या राशि: साल 2024 की शुरुआत से अंत तक केतु का संचार इस राशि में रहने वाला है. शुरुआत के चार महीना में आपको धन संबंधित सभी फैसले काफी सोच समझ कर लेने हैं. इस दौरान मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है, मई से जुलाई के बीच समय काफी अच्छा रहेगा. अगस्त से अक्टूबर के बीच उन्नति के मार्ग खुलेंगे. साथ ही, आपका मान- सम्मान भी बढ़ेगा.

तुला राशि: साल 2024 की शुरुआत से 30 अप्रैल तक बृहस्पति की सातवीं दृष्टि आप पर रहने वाली है. इस वजह से काम में आ रही सभी रुकावटें अब दूर होगी, परिवार के लोगों के साथ थोड़ा मतभेद हो सकता है. मई से जुलाई का समय आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. अगस्त से अक्टूबर के दौरान विदेश से जुड़े कुछ शुभ समाचार भी मिल सकते हैं. दिसंबर महीने में आपके जीवन में सुख सुविधाएं बढ़ाने वाली है.

वृश्चिक राशि: शनि की ढैया का प्रभाव पूरे साल भर बना रहेगा, जनवरी से मार्च तक धन लाभ के रास्ते बनेंगे. मान- सम्मान में भी वृद्धि होगी, मानसिक टेंशन बनी रहेगी. अप्रैल से जून 2024 मेहनत का समय रहने वाला है. जुलाई से सितंबर आपके लिए मिला-जुला रहेगा. अक्टूबर से दिसंबर के बीच आपको काफी संभल कर रहने की आवश्यकता है.

धनु राशि: नए साल की शुरुआत से लेकर 30 अप्रैल तक बृहस्पति की नौवी दृष्टि आप पर रहेगी. शिक्षा के क्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी, आपका मान सम्मान बढ़ेगा. साथ ही, धार्मिक कार्य में मन लगेगा. मई से जुलाई के बीच आपको थोड़ा संभल कर रहना है. अहंकार में आकर फैसला ना लें. अगस्त से अक्टूबर का समय परेशान कर सकता है, खर्चों में वृद्धि होगी. नवंबर से दिसंबर के बीच धन लाभ होता हुआ दिखाई देगा.

मकर राशि: शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव इन राशि के जातकों पर पूरे साल रहेगा. फरवरी और मार्च में इस राशि में मंगल का संचार होगा. धन लाभ के अवसर मिलेंगे. मई से जुलाई आपके लिए मिला- जुला समय रहने वाला है. कार्य को थोड़ा सावधानी से करें, अगस्त से अक्टूबर आपको काफी संभाल कर रहना होगा. सेहत का भी विशेष ध्यान रखें.

कुंभ राशि: पूरे साल शनि की साढ़ेसाती का असर इस राशि के जातकों पर दिखाई देगा. जनवरी से अप्रैल के बीच कार्य क्षेत्र में तरक्की के योग बन रहे है. आपकी योजनाएं भी सफल होगी. साथ ही, धन लाभ मिलेगा. मई से जुलाई 2024 के बीच सरकार से संबंधित काम बनते हुए दिखाई देंगे. साथ ही नौकरी में भी उन्नति मिलेगी. अगस्त से अक्टूबर के बीच स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. नवंबर और दिसंबर के महीने में सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी.

मीन राशि: इस राशि के जातकों पर भी शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव पूरे साल रहने वाला है. जनवरी से अप्रैल 2024 तक आर्थिक क्षेत्र में आपको उन्नति मिलेगी, अचानक धन लाभ के अवसर भी मिलेंगे. मई से जुलाई का समय भी आपके लिए काफी अच्छा रहेगा, प्रॉपर्टी से संबंधित लाभ हो सकता है. अगस्त से अक्टूबर तक आपको काफी सोच समझकर फेसले लेने होंगे, साथ ही स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!