अचानक सोनीपत में किसानों के साथ राहुल गांधी करने लगे धान की रोपाई, दिल्ली से जा रहे थे शिमला

चंडीगढ़ | कांग्रेस नेता राहुल गांधी अचानक हरियाणा के जिला सोनीपत में सुबह के समय रुके. इस दौरान उन्होंने धान की रोपाई भी की और ट्रैक्टर भी चलाया. साथ ही, किसानों और खेत मजदूरों से खेती-किसानी को लेकर बातचीत भी की गई. राहुल ने किसानों के साथ बैठकर नाश्ता भी किया. दरअसल, दिल्ली से शिमला जा रहे थे. जब वह जीटी रोड पर कुंडली बॉर्डर पर पहुंचे तो उन्होंने किसानों के बीच जाने का कार्यक्रम बनाया और सोनीपत के ग्रामीण इलाकों में चले गए.

Rahul Gandhi Sonipat 1

करीब 2 घंटे तक रुके

राहुल गांधी एनएच 48 से कुराड़ रोड बाईपास होते हुए मुरथल होते हुए गोहाना के लिए रवाना हुए. इसके बाद, वह अपने रूट से भटक गए और सुबह करीब 6:40 बजे करीब 50 किलोमीटर दूर बड़ौदा विधानसभा क्षेत्र के मदीना गांव पहुंच गए. वे भैंसवान- मदीना मार्ग पर संजय के खेत में गए, जहां से वो सुबह 8.40 बजे रवाना हो गए. लौटते समय गोहाना पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में उन्होंने अपनी ड्रेस बदली फिर सोनीपत के लिए रवाना हो गए.

सूचना मिलने पर विधायक भी पहुंचे

राहुल के सोनीपत फार्म में रुकने की जानकारी मिलते ही बदा से कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल और गोहाना से विधायक जगबीर मलिक भी वहां पहुंच गए. नरवाल ने कहा कि उन्हें राहुल के आने की कोई जानकारी नहीं थी लेकिन जैसे ही उन्हें ग्रामीणों से इसकी जानकारी मिली तो वह उनसे मिलने पहुंच गये.

सोनीपत का बरोदा कांग्रेस का गढ़

बता दें कि गांव मदीना सोनीपत के बरोदा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है. बरोदा सीट से फिलहाल कांग्रेस के इंदुराज नरवाल उर्फ ​​भालू विधायक हैं. उन्होंने उपचुनाव में बीजेपी के योगेश्वर दत्त को हराया. पूरा बरोदा क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ है और पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा के गृह निर्वाचन क्षेत्र रोहतक से सटा हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!