वाहन चालकों को इस नए बनें हाइवे पर करनी होगी जेब ढीली, शुक्रवार से शुरू हुआ टोल

सोनीपत । नेशनल हाईवे 334-B पर बना झरोठी टोल प्लाजा शुक्रवार से शुरू हो गया है, जिससे यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. अलग-अलग वाहनों के लिए अलग-अलग रेट तय किए गए हैं. एनएचएआई (NHAI) के नियमों के मुताबिक इस टोल प्लाजा के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र के वाहन चालकों को टोल नही देना पड़ेगा.

TOLL

उत्तर प्रदेश के मेरठ से वाया खरखौदा होते हुए लोहारू तक जाने वाले नेशनल हाईवे 334-B का निर्माण कार्य सोनीपत जिले में पूरा होने के साथ ही इस पर झरोठी मोड़ के पास बनाए गए टोल प्लाजा को शुरू कर दिया गया है. नियमों के मुताबिक टोल के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र गैर व्यावसायिक वाहन को टोल फ्री किया गया है जबकि दस किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहन चालकों 285 रुपए का मासिक पास बनवाना होगा. अन्य वाहनों में कार, जीव व लाइट व्हीकल के लिए 65 रुपये, लाइट व्यवसायिक व्हीकल के लिए 110 रुपये, बस व ट्रक 225 रुपये, व्यवासिक वाहन 245, भारी वाहन 335 रुपये व ओवरसाइज वाहन के लिए 430 रुपये टोल फीस रख गई है.

ग्रामीणों ने रखी पास की मांग

टोल प्लाजा पर संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य अभिमन्यु कोहाड़ के नेतृत्व में आसपास के गांवों के लोग इकट्ठा हुए और टोल प्रबंधन से मुलाकात करते हुए अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा. ग्रामीणों ने टोल प्रबंधन अधिकारियों से कहा कि अन्य टोल प्लाजा पर 150 रुपए प्रति माह से पास बनाया जा रहा है, इसलिए यहां भी मासिक पास के रूप में 150 रुपए ही फीस ली जाए. उन्होंने टोल प्रबंधन के सामने मांग रखते हुए कहा है कि किसी भी किसान यूनियन से जुड़े पदाधिकारी व नेता की गाड़ी का टोल टैक्स माफ होना चाहिए.

ग्रामीणों की मांग को सुनते ही टोल प्रबंधन के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि यह सुविधा 20 किलोमीटर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव के लोगों को दी जाएगी और किसी भी किसान यूनियन से जुड़े पदाधिकारी व नेता की गाड़ी पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. मासिक पास 285 की जगह 150 रुपए करने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी, उनके आदेश हुए तो मासिक पास फीस 150 रुपए कर दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!