WPL के पहले ऑक्शन में 87 खिलाड़ियों पर लगा दांव, स्मृति मंधाना रही सबसे महंगी खिलाड़ी

स्पोर्ट्स डेस्क | सभी लोगों को IPL का बेसब्री से इंतजार रहता है परंतु क्या आप लोगों को पता है कि अबकी बार आईपीएल के साथ- साथ विमेंस प्रीमियम लीग (WPL) भी होने वाला है. इसी दिशा में ऐतिहासिक विमेंस प्रीमियर लीग का पहला ऑक्शन किया गया जो काफी शानदार रहा. इस दौरान 87 खिलाड़ियों पर 5 टीमों ने ₹59. 50 करोड़ रूपये खर्च किए. बता दें कि इसमें 30 विदेशी और 57 भारतीय खिलाड़ी शामिल है. दिल्ली गुजरात और बेंगलुरु ने सबसे ज्यादा 18-18 खिलाड़ी खरीदे, यूपी ने सबसे कम 16 खिलाड़ी खरीदे.

Smriti Mandhana Cricketer

शानदार रहा WPL का पहला ऑक्शन

वहीं, मुंबई में 17 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने स्मृति मंधाना को 3.40 करोड रुपए में खरीदा. स्मृति मंधाना ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाडी रही. इंग्लैंड की नेट रिसीवर और ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर 3.20 करोड़ रुपए में बिकी, दोनों ही सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी बनी.

दिल्ली कैपिटल्स ने टीम इंडिया की विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा और जेमिमा को खरीदा. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कौन सी टीम ने कौन-कौन से खिलाड़ियों को खरीदा.

सबसे महंगी Top 5 खिलाड़ी 

खिलाड़ियों के नाम देश रुपए
स्मृति मंधाना IND 3.40 करोड़
गार्डनर AUS 3.20 करोड
नेटली सीवर ENG 3.20 करोड़
दीप्ति शर्मा IND 2.60 करोड़
जेमिमा IND 2.20 करोड़
बेथ मूनी AUS 2.00 करोड़

सबसे महंगी बिकी स्मृति मंधाना

RCB की कप्तानी स्मृति मंधाना ही करती नजर आएगी. यह टीम इंडिया विमेंस टीम की उप कप्तान भी रह चुकी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में स्पिनर्स की भारी कमी है, खासतौर पर घरेलू स्पिनर्स खरीदने पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया. घरेलू ऑलराउंडर में भी कोई बड़ा नाम शामिल नहीं है.

सबसे अटैकिंग बैटिंग लाइन अप आरसीबी के पास ही है. बैटिंग लाइन अप में बड़े बड़े नाम शामिल है. 6 में से 5 विदेशी खिलाड़ी किसी भी मुश्किल परिस्थिति में टीम को जीत दिलाने का माद्दा रखती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!