Asia Cup 2022: आज दुबई में होगी एशियन चैंपियन बनने की जंग, कब और कहां देखें मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क, Asia Cup 2022 | एशिया कप 2022 का आज फाइनल मुकाबला है. श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाली इस जंग में आज साबित होगा कि एशियाई महाद्वीप में क्रिकेट का बादशाह कौन बनेगा. दोनों टीमों के इस टूर्नामेंट में खेल की बात की जाएं तो श्रीलंका ने लीग स्टेज के पहले मुकाबले में मिली हार के बाद बाकी के मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया है तो वहीं पाकिस्तान का प्रदर्शन मिला- जुला रहा है. श्रीलंका टीम की नजर आज का मैच जीतकर छ्ठे एशियाई कप को अपने नाम करने पर रहेगी तो वहीं पाकिस्तान की टीम भी ट्राफी जीतने के सुनहरे मौके को हाथ से गंवाना नहीं चाहेगी.

Asia Cup Cricket

फाइनल मुकाबले से पहले श्रीलंका के लिए Advantage की बात की जाएं तो उसने सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था तो वही उससे पहले टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम भारत को हराने पर श्रीलंकाई टीम के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. आज एशियन चैंपियन बनने की यह जंग बड़ी रोमांचक होने वाली है और दोनों टीमें ट्राफी जीतने के लिए पुरा दमखम दिखाती नजर आएंगी.

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल मैच आज यानि 11 सितंबर को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. यह फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर दिखाया जाएगा. इसके अलावा क्रिकेट प्रेमी इसे Disney+ HotStar पर भी लाइव देख सकते हैं.

टॉस निर्णायक भूमिका में

इस एशिया कप में टॉस निर्णायक भूमिका निभाता नजर आ रहा है. टास जीतकर हर टीम पहले गेंदबाजी कर रही है. रात के समय ओस आने पर गेंदबाजी करना कठिन हो रहा है जिससे बल्लेबाजी करने वाली टीम आसानी से स्कोर को चेज कर रही है. आज के मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!