Ind Vs Aus First ODI: भारत ने 6 विकेट से जीता पहला वनडे मैच, यहाँ देखे मैच के हाइलाइट्स

स्पोर्ट्स डेस्क, Ind Vs Aus First ODI | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया ने इससे पहले 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी. आपको बता दें, इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या भारत की कप्तान रहे.

cricket

ऑस्ट्रेलिया ऑलआउट

पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम 188 रनों पर ऑलआउट हो गई है. इसके साथ ही भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. मार्श ने 65 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए. मिचेल मार्श के अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. ऐसे में भारतीय टीम को 189 रनों लक्ष्य पूरा करना होगा.

भारत ने जीता पहला वनडे

भारत ऑस्ट्रेलिया से पहला वनडे मैच जीतकर सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है. शुरूआत में भारतीय टीम की खराब शुरूआत की वजह से हर किसी को लगा कि भारत ये मैच हार जाएगी, लेकिन टीम ने एक बार फिर वापसी करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया.

प्लेइंग इलेवन

भारत : शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक

ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श/मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!