“इंडिया स्किल राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2021” में हरियाणा ने जीते 11 मेडल, CM ने दी बधाई

चंडीगढ़ | भारत की सबसे बड़ी इंडिया स्किल-2021 राष्ट्रीय प्रतियोगिता (India Skill 2021 competition) में हरियाणा टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम ऊँचा कर दिया है. हरियाणा टीम ने इस शानदार प्रदर्शन के साथ 11 मेडल हासिल किये है. जिसमे 3 स्वर्ण, 4 रजत, एक कांस्य पदक के साथ-साथ 3 पदक उत्कृष्टता के लिए जीते हैं. अब चीन में होने वाली आगामी विश्व कौशल प्रतियोगिता 2022 में भी हरियाणा देश का प्रतिनिधित्व करेगा.

haryana cm

इन श्रेणियों में जीते 11 मेडल

हरियाणा द्वारा जीते गए ये 11 पदक कई श्रेणियों में प्राप्त हुए है। जिनमे ऑटो बॉडी रिपेयर, आर एंड एसी और वेल्डिंग श्रेणी में हरियाणा ने स्वर्ण पदक जीता है. कुकिंग, इंडस्ट्री डिजाइन, मेक्ट्रोनिक्स टीम ने रजत पदक और रेस्टोरेंट सेवाएं में कांस्य पदक जीता है. इसके अलावा, ब्यूटी थेरेपी, आर एंड एसी और इंडस्ट्रियल कंट्रोल श्रेणी में 3 उत्कृष्टता पदक भी प्राप्त हुए हैं.

वही स्वर्ण पदक सोनू लाठेर ने ऑटोबॉडी रिपेयर, आर एंड एसी में अनुराज और वेल्डिंग श्रेणी में मनीष कुमार ने  हासिल किया. कुकिंग में कैशव कोंडल, इंडस्ट्री डिजाइन में देविका झुनझुनवाला और मेक्ट्रोनिक्स श्रेणी में अभय व वियापू नागार्जुन ने रजत पदक जीता है. तो रेस्टोरेंट सेवाओं में जगत यादव ने कांस्य पदक अपने नाम किया।  इसके अलावा, आर एंड एसी में आकाश, ब्यूटी में समरपिका तथा इंडस्ट्रियल कंट्रोल श्रेणी में अखिलेश कुमार ने उत्कृष्टता पदक हासिल किये हैं.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी बधाई

बता दें इंडिया स्किल राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2021 में हरियाणा की इस शानदार जीत पर सीएम मनोहर लाल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा -“टीमों द्वारा किया गया यह प्रदर्शन राज्य सरकार के कौशल विकास की दिशा में किए गए प्रयासों को चरितार्थ कर रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के युवाओं का शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास करने के उद्देश्य से दुधोला, पलवल में देश की पहली श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी स्थापित की है. इस विश्वविद्यालय में युवाओं को विभिन्न प्रकार के कौशल प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं, जिनके अब सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं.”

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!